हल्द्वानी में इन दिनों प्रभु श्री राम की लीला से समूचे क्षेत्र का वातावरण श्री राम की भक्ति में रम गया है पुर्ननवा महिला समिति द्वारा पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला मंचन ने आध्यात्मिक की अलौकिक छटा बिखेर कर रख दी है मातृ शक्तियों द्वारा प्रभु श्री राम की लीला में एक से बढ़कर एक शानदार अभिनय की प्रस्तुतियों ने चारों ओर के वातावरण को मंगलमय बना दिया है दर्शक राम भक्ति में रमे हुए नजर आते है
सभी पात्रों द्वारा यहां सुंदर अभिनय किया जा रहा है उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती गीता पंत द्वारा किए गए श्रृंगी ऋषि के शानदार अभिनय ने तो प्रभु श्री राम की लीला में आध्यात्म की अद्भूत छटा बिखेरकर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया बड़े ही भाव व श्रद्वापूर्वक दर्शकों ने श्रृंगी ऋृषि के अभिनय की बेहद सराहना की
श्रृंगी ऋषि के शानदार अभिनय से प्रभु श्री राम की भक्ति का रंग बिखेरने वाली पात्र श्रीमती गीता पंत का कहना है श्री राम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है राम ही जीवन के आधार हैं उन्होंने कहा जो प्राणी श्री राम की शरणागत है उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सतांपों से मुक्त है। श्रीमती पंत ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है। और इस ऊंचाई का ज्ञान हमें श्री राम की लीला से प्राप्त होता है जीवन पथ के हर संकट का समाधान श्री राम का नाम है। राम नाम ही जीवन की सार्थकता है
वे कहती है प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र सत्य पथ की सीख देता है।इसलिए मनुष्य को समस्त बुराईयों से बचते हुए सदा अच्छे व सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए यही जीवन की सार्थकता है। इसी में जीवन का आनन्द है। राम सेवा से बढकर आनन्द और कही नहीं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें