व्यास प० नवीन उपाध्याय को भेंट की माँ भद्रकाली पुस्तक

ख़बर शेयर करें

 

मोटाहल्दू क्षेंत्र के सूपी भगवानपुर पदमपुर देवलिया क्षेंत्र के शिव मन्दिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास प० नवीन उपाध्याय को माँ भद्रकाली मन्दिर समिति के संरक्षक योगेश पंत द्वारा प्रकाशित पुस्तक सर्वस्वरूपा माँ भद्रकाली भेंट की गयी कथा के छठे दिन यजमान परिवार द्वारा भेंट की गयी पुस्तक को ब्यास जी ने माँ भद्रकाली का आशीर्वाद समझकर स्वीकार करते हुए कहा शिव जटाओं से प्रकट माँ भद्रकाली की महिमां अपरम्पार है साथ ही उन्होंने कहा कि श्री शिव महापुराण कथा वाचन में प्राप्त यह धार्मिक संग्रह महादेव का आशीर्वाद है श्री उपाध्याय ने पुस्तक के लेखक आर कान्त को भी शुभ कामनाएं दी इस अवसर पर मुरलीधर भट्ट दिनेश चन्द्र जोशी उनके तमाम परिवारीजन सहित मंहत गौरव पाण्डे कुलदीप उपाध्याय कमलेश पाण्डे हेम पाण्डे विजय कुमार हेम चन्द्र पाठक कमला राना बिष्ट सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad