राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट छात्र संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से की मुलाकात।

ख़बर शेयर करें

 

द्वाराहाट
रिपोर्टर: कैलाश पुजारी
एंकर: द्वाराहाट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट अल्मोड़ा छात्र संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि जगदीश चंद्र एवं संदीप आर्या के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात हुई, छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज ने अपनी महाविद्यालय के विषय को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि महाविद्यालय में स्नातक 6 विषयों में चला आ रहा है और तीन विषयों में स्नातकोत्तर चल रहा है छात्र संघ में अपनी बात रखते हुए कहा कि स्नातक में अन्य विषय भी बढ़ाई जाए। जैसे कि भूगोल,संस्कृत, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र,मनोविज्ञान साथ ही स्नातकोत्तर में हिंदी अंग्रेजी अर्थशास्त्र जिससे कि हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को इन विषयों का लाभ प्राप्त हो सके, क्योंकि राजकीय इंटर कॉलेजों में इन विषयों का ज्यादा प्रचलन होने के कारण कॉलेज में विषय यह विषय ना होने के कारण विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थी अपने पसंद के विषय को सुनने में असमर्थ रहता है यही कारण है कि महाविद्यालय की संख्या कम है अगर महाविद्यालय में यह सभी विषय आ जाते हैं तो संभवत विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी साथ ही महाविद्यालय का विकास भी संभव होगा। मनोज कुमार द्वारा रखे गए सभी विषयों को मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने पर बड़े आराम से सुनते हुए उस पर चर्चा की और आश्वासन दिलाया, कि जल्द से जल्द महाविद्यालय को नए विषयों की सौगात दी जाएगी, साथ ही छात्र संघ परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को द्वाराहाट महाविद्यालय आने का निमंत्रण पत्र दिया। जिस पर मंत्री ने आमंत्रण पत्रिका करते हुए जल्द से जल्द आने की बात स्वीकार करके सभी छात्रो का मान बढ़ाया। छात्र संघ अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad