वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमन सुयाल सहित अनेकों ने दी स्व० श्रीमती मोतीमां देवी को भावभिनी श्रद्धांजली और किया भावपूर्ण स्मरण

ख़बर शेयर करें

 

बिन्दुखत्ता/ मोतिमां देवी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर सेंचुरी मिल के वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमन सुयाल सहित अनेकों ने उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजली अर्पित की
यहाँ पुराना बिन्दुखत्ता निवासी सेंचुरी मिल कर्मी मोहन सिंह जीना की माताजी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर क्षेंत्र के तमाम राजनितिक सामाजिक संगठनों सहित स्थानीय ग्रामीण जनों ने उनके आवास पर पहुंचकर स्व० श्रीमती मोतीमां देवी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की सेंचुरी मिल के वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष अमन सुयाल के साथ पहुंचकर श्रद्वांजलि अर्पित की इस अवसर पर महेश चन्द्र दुर्गापाल कैलाश चौसाली प्रेम प्रकाश सिंह नवीन सुयाल भुवन सिंह सहित अनेकों मौजूद रहे
इधर मिल के वरिष्ठ अधिकारी हेम चन्द्र पन्त व मिल कर्मी मथुरा प्रसाद ने भी श्री जीना के आवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये यहाँ यह बताते चले कि स्व० श्रीमती मोतिमां देवी का आत्मिक रूप से मिलना जुलना उनके विशाल हृदय की विराटता को झलकाता था सरल से भी सरल ममतामयी मोतीमां जी ने अपनी जीवन साधना को निष्काम कर्मयोगी की तरह जिया वे सच्चे अर्थो में दरियादिली की जीती जागती मिशाल थी, देवभूमि के देवालयों की वे कायल थी ईश्वर से उनका अमिट लगाव था ।उनकी सादगी ,विनम्रता स्नेहशीलता आदरणीय थी।
उनका जीवन सफर धार्मिक व सामाजिक कार्यो में बीता उनकी जहां ईश्वर के प्रति गहरी आस्था थी, वही वह उन्होंने अपने जीवन काल में लोगों को मानवीय मूल्य की अद्भूत शिक्षा दी समाजसेवी के क्षेत्र में भी वह सदैव समर्पित रही। पर्वतीय लोक संस्कृति के उत्थान के प्रति सदैव सजग रहने के कारण समूचे क्षेत्र में उनका बड़ा ही आदर भाव था देवभूमि से सदा ही उनका अमिट लगाव रहा था,उनका जीवन अथक सघंर्षों की गाथा रही है।जो आज के समाज के लिए महान् आर्दश है। यहां के धार्मिक स्थलो व शक्तिपीठों के प्रति उनकी अटूट आस्था थी। माँ हाट कालिका व भूमिया देवता के प्रति उनके हृदय में गहरी आस्था थी गरीबों के दुख दर्द में सदा ही सहायक रहने वाली ममता की यह मूर्ति सदा ही स्मरणीय रहेगी।
उनके वार्षिक श्राद्ध पर क्षेत्र के तमाम लोगों सहित ग्रामवासियो ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया

Ad