+ पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री पाण्डेय को पहले भी मिलते रहे है सम्मान
+ पहाड़ के मुद्दों एवं समस्याओं को लगातार उठाने के लिए लोकप्रिय हैं दिनेश पाण्डेय
हल्द्वानी ( नैनीताल ), एम बी पी जी कालेज हल्द्वानी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित नारद जयन्ती समारोह अवसर पर आज युवा पत्रकार दिनेश पाण्डेय समेत कई अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गया ।
बिन्दुखत्ता निवासी वरिष्ठ युवा पत्रकार दिनेश पाण्डेय को यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हल्द्वानी द्वारा नारद जयंती पत्रकारिता दिवस समारोह का शानदार आयोजन किया गया था, जिसमें जनपक्षीय पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले विभूतियों को संघ कार्यालय हल्द्वानी की तरफ से सम्मानित किया गया ।
पत्रकारिता दिवस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख, पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के तपन जी के अलावा आयुक्त कुमाऊँ मण्डल, दीपक रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । विशिष्ट अतिथि रितेश गुप्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखण्ड प्रो० कमल कुमार पाण्डेय ने की । कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रदीप लोहनी द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया ।
इस अवसर पर डा० बहादुर सिंह बिष्ट, नवीन , भुवन जोशी सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
बताते चलें कि युवा पत्रकार दिनेश पाण्डेय इससे पूर्व भी अपने उत्कृष्ट लेखन के लिए कई बार सम्मान प्र प्राप्त कर चुके हैं।
अपने पत्रकारिता जीवन में
निष्पक्षता के साथ जनता के मुद्दों को उठाते रहने के लिए वह अक्सर जाने जाते हैं। खासतौर से पहाड़ की समस्याओं तथा पहाड़ के मुद्दों को लगातार बेबाकी से उठाते रहने से श्री पाण्डेय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
दिनेश पाण्डेय ने वर्ष 2007 में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत की और विभिन्न समाचार संस्थानों में कार्य करते हुए 2012 से 2019 तक समाचार प्लस चैनल में कार्यरत रहे । वर्ष 2019 से वर्तमान तक वह भारत समाचार के जिला संवाददाता के पद पर कार्यरत है । इसके अलावा वर्ष 2020 में कोविड़-19 के दौरान दिनेश पाण्डेय द्वारा एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्थापना की गई, जो कि “खबर पहाड़” के रूप में आज प्रदेश के अग्रणीय समाचार पोर्टलों में गिना जाता है। हाल ही में नई दिल्ली में 19 मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड में उनको “बेस्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑफ द ईयर” के सम्मान से नवाजा गया है।। इसके अलावा आप हिमालयन डिजिटल मीडिया संगठन के अध्यक्ष के रूप में डिजिटल मीडिया को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करते आ रहे हैं। क्षेत्रभर के तमाम पत्रकारों , कलमकारों एवं साहित्याकारो के अलावा जन प्रतिनिधियों द्वारा दिनेश पाण्डे को बधाइयां दी गयी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गयी है। यह भी बताते चले कि दिनेश पाण्डे को मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड 2025: दिल्ली के प्यारेलाल भवन में आयोजित 19वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में “बेस्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑफ द ईयर” के सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें उनके डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म “खबर पहाड़” के माध्यम से उत्तराखंड की पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला।
इसके अलावा आनंद श्री सम्मान: फरवरी 2025 में आयोजित 12वें स्मृति व सम्मान समारोह में दिनेश पांडे को “आनंद श्री सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हिमालयी लोक जीवन पर उनके प्रभावशाली पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया।
साथ ही आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान: 2022 में हल्द्वानी में आयोजित कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती के 9वें स्मृति समारोह में दिनेश पांडे को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
मदन मधुकर



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें