गंगोलीहाट का गौरव कहे जाने वाले प्रसिद्ध गाँव जजुट निवासी हाल निवासी हल्द्वानी श्रीमती विमला जोशी व श्री कौस्तुभानन्द जोशी के सुपुत्र चिरंजीवी दीपक का विवाह गढ़तिर निवासी हाल निवासी रोहिणी न्यू दिल्ली श्रीमती एवं श्री उमेश चन्द्र पन्त की सुपुत्री आयुष्मती चेतना के साथ विगत दिनों धूमधाम से सादगी पूर्वक सम्पन हुआ
उत्तराखण्ड के वरिष्ठ कथा वाचक व्यास पण्डित चन्द्र शेखर पंत ने वैदिक रीति रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम की रस्में सम्पन करायी
इस अवसर पर पण्डित ओम प्रकाश जोशी, गिरिजा शंकर जोशी, दीपक जोशी, गब्बू जोशी, मदन जोशी , भावना पंत, श्रीमती एवं श्री चन्द्र शेखर पंत , श्रीमती एवं श्री सुभाष जोशी, श्रीमती एवं श्री कौस्तुभानन्द जोशी आदि ने बर बधु को आशीर्वाद प्रदान कर उनके यशस्वी एवं मंगलमय जीवन की कामना की



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें