अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूनिवर्सल स्कूल में किया गया सामूहिक योगाभ्यास

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया ।
योग दिवस के इस विशेष आयोजन पर विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन, ध्यान मुद्राओं का प्रदर्शन कर जीवन में योग के महत्व को दर्शाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी डी पलडिया ने विद्यार्थीयों और एन सी सी कैडेट्स के साथ अनेक योग मुद्राओं, योगासनों का प्रदर्शन किया श्री पलरियां द्वारा प्रस्तुत शीर्षासन काफी सराहनीय,प्रेरक रहा l विद्यालय प्रांगण में उपस्थित अन्य लोगों को योगाभ्यास कराते हुवे योग के महत्व से अवगत कराया गया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी तथा उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज की इस आधुनिकता भागदौड़ तथा तनावयुक्त जीवन को, योग सरल व सहज बनाने में लोगों को मदद कर रहा है व योग के महत्व को आज पूरे विश्व ने समझा है व अपनाया है। इसलिए हमें इसे स्वयं अपनाते हुए अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि सभी का जीवन स्वस्थ,सरल,सहज बन सके।
योग दिवस को सफल बनाने मे विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील जोशी की अहम् भूमिका रही
कार्यक्रम मे समन्वयक श्रीमती कंचन पंत,एच सी खुल्बे , शिक्षक महेश जोशी, तुषार , एन सी तिवारी एवं समस्त शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad