मंजू देवी बनी हल्द्वानी विकासखण्ड की निर्विरोध प्रमुख, नाटकीय अंदाज में मीना पाण्डे ने लिया नाम वापस

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी,
अलग-अलग चर्चाओं और कयासों के बीच भाजपा समर्थित प्रत्याशी मंजू देवी हल्द्वानी की निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हो गयी हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत ब्लाक प्रमुख , ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख चुनाव के लिए कल नामांकन पत्र दाखिल किये गए थे, आज मंगलवार को नाम वापसी का दिन था ।
तेजी से बदले घटनाक्रम के बीच ब्लाक प्रमुख की मजबूत दावेदार समझी जा रही मीना पाण्डे ने आज बड़े ही नाटकीय अंदाज में अपना नाम वापस ले लिया । परिणामस्वरूप दूसरी ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी मंजू देवी हल्द्वानी विकासखण्ड की निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुन ली गई।

Ad