जिलाधिकारी बागेश्वर, आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों की बैठक 12 नवम्बर को जिला सभागार में 

ख़बर शेयर करें

 

+ जनपद बागेश्वर के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों की विभिन्न समस्याओं पर होगा गहन मंथन, मौके पर ही समाधान के होंगे प्रयास
+ संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने जिलेभर के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से की अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने की अपील

बागेश्वर।
जिलाधिकारी बागेश्वर, आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों की लम्बित समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार 12 नवम्बर 2025 को यहाँ जिला सभागार में आयोजित होगी ।
इस आशय की जानकारी देते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने कहा है कि बुधवार 12 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में यह बैठक पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला सभागार में नियत की गई है।
प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन के साथ होने वाली इस बैठक में जनपद बागेश्वर अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों की प्रथम पीढ़ी की तमाम लम्बित एव ज्वलन्त समस्याओं पर गहन चिन्तन – मंथन एवं विचार – विमर्श होगा । उन्होंने कहा है कि बैठक में अलग- अलग विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अनेक उच्चाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी, लिहाजा ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराने का प्रयास जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा किया जाएगा ।
संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने जनपद बागेश्वर अन्तर्गत सभी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों से अपील करते हुए कहा है कि आगामी बुधवार 12 नवम्बर को वे सभी अधिक से अधिक संख्या में बैठक के निर्धारित समय पूर्वान्ह 11.00 बजे तक हर हाल में बागेश्वर जिला सभागार में पहुंचे और अपनी समस्याओं से सम्बन्धित सभी तरह के महत्वपूर्ण कागजाद अवश्य अपने साथ लाएं, ताकि समस्याओं के त्वरित निस्तारण में मदद मिल सके ।
श्री ललित पन्त ने यह भी अपील की है कि बैठक में सभी स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी पूरी तैयारी के साथ पहुंचें, ताकि महत्वपूर्ण सुझाव जिला प्रशासन के माध्यम से शासन तक पहुंचाए जा सके।
श्री पन्त ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक सार्थक और अपेक्षित परिणाम देने वाली होगी ।