सराहनीय पहल : तहसील परिसर को बना दिया हरा-भरा

ख़बर शेयर करें

लालकुआं/ अजय उप्रेती/ तहसील परिसर पर्यावरण प्रेमियों की संकल्प शक्ति और अथक परिश्रम का गवाह बना है पर्यावरण प्रेमियों का उत्कृष्ट कार्यों का प्रतिफल यह है कि तहसील परिसर अब हरा भरा दिखाई दे रहा है अक्सर लोग पौधारोपण करते हैं पर्यावरण संरक्षण की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है लेकिन सब कुछ हवा-हवाई साबित हो जाता है बस फोटो खिंचाई जाती है प्रचार के विभिन्न माध्यमों से सुर्खियां बटोरी जाती है लेकिन जिस पौधे को लगाया उसके तरफ फिर कोई दोबारा मुड़कर ही नहीं देखता है लेकिन

लालकुआं तहसील भवन का जब लोकार्पण हुआ उस दरमियान पर्यावरण प्रेमियों ने संकल्प लिया कि हम तहसील परिसर को हरा-भरा करेंगे और इसकी शुरुआत की एडवोकेट भगवान सिंह माजिला एडवोकेट बलवंत बिष्ट हल्दूचौड़ क्षेत्र के समाजसेवी उप प्रधान नवीन कफल्टिया ने इन लोगों ने यहां पर अशोक हल्दू आम जामुन और पुत्रजीवा के पौधे लगाए 2012 में उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की और इसका सुखद परिणाम चंद वर्षों बाद देखने को मिला आज फलदार और छायादार वृक्ष तहसील परिसर में हर आते-जाते व्यक्ति को राहत और सुखद एहसास दोनों प्रदान कर रहे हैं काश इन पर्यावरण प्रेमी से सीख लेकर हर कोई पौधारोपण के साथ-साथ उसकी देखरेख और उसके संरक्षण का संकल्प लें तो इस धरती को हरा-भरा होने में देर नहीं लगेगी

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad