सेंचुरी मिल का विराट वृक्षारोपण का संकल्प लगाये जाएगें लाखों पेड़

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके पर्यावरण जगत की रक्षा के लिए सुनहरा संदेश देते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखने का सकल्प लिया और इस वर्ष 25 लाख पौधे लगानें का विराट लक्ष्य भी निर्धारित किया है

यहाँ मिल प्रांगण के मंगलधाम परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण को हरा – भरा रखनें का संकल्प लेते हुए विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार वृक्षों के अलावा औषधीय गुणों से भरपूर नीम आदि वृक्षों का भी रोपण किया गया इस अवसर पर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कॉल ने कहा वृक्ष हमारे जीवन के परम आधार है पेडों के बिना जीवन संभव नही है पर्यावरण को स्वच्छ रखनें के लिए सभी लोगों को मिलकर निरंतर प्रयास करने चाहिए वृक्षों के महत्व पर विस्तार के साथ प्रकाश डालते हुए उन्होनें कहा वृक्ष मानव जीवन की अमूल्य धरोहर है इस वाक्य को शिरोधार्य मानते हुए मिल निरंतर वृक्षारोपण के कार्य में सजग भागीदारी निभा रही है उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के तमाम भागों में इस वर्ष 25 लाख पौधे लगाये जायगें

वृक्षारोपण अवसर पर मिल के एच आर हैड अरुण प्रकाश पाण्डे ने कहा वृक्षों की महिमां की विस्तृत गाथा के बारे में कहा गया है कि एक वृक्ष का महत्व सौ पुत्रों के बराबर है और पर्यावरण की रक्षा के साथ – साथ वृक्ष लगाना अत्यन्त पुण्यदायक व शुभ दायक भी है वरिष्ठ प्रबंधक नरेश चन्द्रा ने कहा सनातन धर्म में वृक्षों को देव स्वरूप मानकर इनकी पूजा-अर्चना की जाती है। हमारे देश के महान ऋषि मुनियों ने विराट वृक्षों के नीचे ही बैठकर आत्मिक शांति व ज्ञान को प्राप्त कर संसार को वृक्षों की महिमा का अलौकिक का संदेश दिया वृक्ष हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कॉल अरुण प्रकाश पाण्डे संजय यादव नरेश चन्द्रा प्रकाश पाटिल मुनीश भारद्वाज सुनील सहगल मुकुल रोहतगी अनूप सिंह अजय पाण्डे हेम चन्द्र जोशी शुभाष शर्मा अभिषेक कुमार अमृत सैनी राजेश कुमार अनिल दुबे आदि मौजूद रहे // रमाकान्त पन्त/

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad