उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान चौबटिया का किया औचक निरीक्षण।

ख़बर शेयर करें

द्वाराहाट
आज उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान चौबटिया का औचक निरीक्षण कर उद्यान का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान में सेब की गेलेंट ल्यूमागा, रेड लव, गाला नोर्गे, कैंडी फ्यूजी, लेडी इन रेड सहित सेब की नवीनतम प्रजाति के रोपित पौधों की नर्सरी का भी निरीक्षण किया। साथ ही उद्यान मंत्री ने चेरी, खुबानी, प्लम, नाशपाती, अखरोट व सेब की नवीनतम प्रजाति के अलग – अलग ब्लॉक व पौधों की नर्सरी का निरीक्षण कर उद्यान अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार गुप्ता के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पर्यटन व हॉर्टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कहा। वहीं उन्होंने उद्यान अधीक्षक डॉ0 ब्रजेश कुमार गुप्ता द्वारा खुबानी की दो प्रजातियां बोलेरो और रूबेली के रोपित पौधों के बारे में जानकारी ली।

डॉ0 गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड में खुबानी की यह प्रजाति पहली बार लगाई जा रही है। और इसके पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं यह खुबानी पूर्ण रूप से लाल होती है। उन्होंने उद्यान में हो रहे कार्यों को लेकर प्रसन्नता जताई और एक्सिलेंस सेंटर के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गार्डन की सड़क को रानीखेत से जोड़ने को लेकर भी कहा। उद्यान में खाली जगह में हट बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा।

यह भी पढ़ें 👉  अब मंदिरों से सांई बाबा की विदाई प्रारंभ

सहयोगी मनीष नेगी के साथ कैलाश पुजारी की रिपोर्ट

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad