अपनी परंपरा के अनुरूप निकली शिव बारात :शिव बारात में शामिल हुए मंत्री रविन्द्र जायसवाल

ख़बर शेयर करें

 

वाराणसी/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल शिवरात्रि पर अपने पुत्र आयुष जायसवाल के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया तत्पश्चात में शिव बारात में शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने महाशिवरात्रि की बधाई दी तथा जिला प्रशासन को शिव बारात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर भूरी भूरी प्रशंसा की। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि शहर में भारी भीड़ होने के बावजूद अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए सुव्यवस्थित तरीके से शिव बारात निकली। शिव बारात के दौरान दर्शनार्थियों को किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन बहुत उम्दा व्यवस्था किया गया था।

Ad