विधायक डा० मोहन बिष्ट व माँ भद्रकाली मन्दिर के आचार्य योगेश पंत ने दीप प्रज्वलित कर किया श्री राम लीला का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

 

श्री राम की लीला सकारात्मक शक्तियों का प्रकाश है वे है सबके ईष्ट : मोहन बिष्ट
प्रभु श्री राम के आदर्शो को जीवन में अपनायें: योगेश पन्त

लालकुआँ / श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित तृतीय दिवस की श्री रामलीला का शुभारम्भ स्थानीय विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट एवं माँ भद्रकाली मंदिर कमस्यार घाटी बागेश्वर के आचार्य व संरक्षक योगेश पंत सहित तमाम भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा श्रीराम विश्व को दिशा देने वाले सनातन पुरूष है। श्री राम की लीला मानवता को मर्यादा का महान् संदेश है। श्री राम ने जीवन को सत्यम्,शिवम्, सुन्दरम् बनानें का सनातन संदेश जगत को दिया है।उन्होनें अपनी लीला में संदेश दिया कि देवत्व से बड़ी देवत्व की साधना है। उन्होंनें कहा श्री राम की लीला उन चरित्रों का हमें स्मरण दिलाती है, जो मानव जीवन के लिए अमूल्य है। उनकी लीला व जन्म का रहस्य नकारात्मक शक्तियों के उन्मूलन के लिए हुआ था। ये लीला सत्य के ऊर्जा का उत्सव है।और नैतिकता का महान् संदेश श्रीराम का सार्वकालिक रूप राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में प्रतिष्ठित करता है। राम का आदर्श मानव चेतना का महान् उत्कर्ष है। उनकी लीला के अनेक प्रसंगों में जीवन के मोती छिपे हुए हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में यहाँ पहुंचें योगेश पंत ने श्री राम के कहा वे प्रभु श्री राम के इस मंच में आप सभी के बीच में प्रभु की कृपा के पात्र के रुप में स्वंय को धन्य महसूस कर रहे है। अपने सम्बोंधन मे उन्होने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है।जीवन पथ पर कैसा भी संकट आ जाए मनुष्य को मर्यादा व कर्तव्य का परित्याग कभी नही करना चाहिए, यह सीख हमें प्रभु श्री राम के जीवन से ग्रहण करनी चाहिए
श्री पंत ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है। और इस ऊंचाई का ज्ञान हमें श्री राम की लीला से प्राप्त होता है जीवन पथ के हर संकट का समाधान श्री राम का नाम है। राम नाम ही जीवन की सार्थकता है

तृतीय दिवस की रामलीला में रावण बाणासुर संवाद परशुराम लक्ष्मण संवाद सीता स्वयंवर की शानदार प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों द्वारा की गयी
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यवसायी ओम उपाध्याय डी सी जोशी वासुदेव गिरी नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा रविशंकर तिवारी सरदार गुरुदीप सिंह जगदीश अग्रवाल राजकुमार आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट महामन्त्री भुवन पाण्डेय, वरिष्ठ मंच कलाकार लक्ष्मण खाती डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट संजय जोशी सुरेन्द्र लोटनी सोनू पाण्डे दिनेश राणा धन सिंह विष्ट, बौबी संभल हेमन्त पाण्डे दीप लोहनी विनोद श्रीवास्तव लवली गिल जगदीश चंदोला डा० आर० के० सेतिया, प्रेमनाथ पण्डित सहित अनेकों मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पूरन सिंह रजवार ने किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad