धूमधाम से मनाया गया विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट का जन्म दिवस, हवन यज्ञ कर की दीर्घायु जीवन की कामना

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ । विधायक डा० मोहन सिह बिष्ट के यशस्वी, मंगलमयी एवं दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर विधायक के निकटतम सहयोगी बिन्दुखत्ता निवासी सोनू पाण्डे द्वारा इंद्रा नगर बिंदुखत्ता मे माँ भगवती मंदिर में धूमधाम के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर पूर्ण वैदिक रीति रिवाज के साथ भव्य हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया माँ भगवती के प्रांगण में जन्म दिवस के इस भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक डा० मोहन सिह बिष्ट ने सपत्नीक उपस्थित सभी स्नेहीजनों का धन्यवाद अदा करते हुए क्षेत्र के 15 जरूरत मंद छात्रा-छात्राओं को पठन सामग्री वितरण की गयी उनके शुभ चिंतकों ने यहाँ केक काटकर मिष्ठान का वितरण भी किया

इस अवसर पर विजय जोशी भूपेंद्र मेहरा राजेंद्र पाण्डे मनोज पाण्डे रमेश कुनियाल नवीन शास्त्री बाली सती दीपक नेगी कमल मिश्रा चंद्र सिंह दानू भरत नेगी पप्पू कोश्यारी चामु राणा हरीश रजवार कमल भट्ट सचिन बिष्ट आदि मौजूद रहे
जन्मोत्सव के इस भव्य व दिव्य कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों ने जन्म दिवस की सौगात के रूप में विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट व उनकी धर्म पत्नी चन्द्रिका बिष्ट को सुन्दर चित्र व मंगल पट्टिका भेंट की