माँ बंगलामुखी नलखेड़ा मध्य प्रदेश के यज्ञाचार्य एवं सेवकों ने दिया शरदोत्सव मेला समिति हल्द्वानी को आशीर्वाद मध्य प्रदेश के
मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पारंपरिक पांच दिवसीय 22वां शरदोत्सव मेला हल्द्वानी उत्तरांचली फिल्म स्टार नाईट सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तिम दिन भी कलाकारों की धूम रही कार्यक्रम का शुभारंभ मां बगलामुखी नलखेड़ा के यज्ञाचार्य प.दिलीप शर्मा,पर. मनोज शर्मा,सेवक कुन्दन सोनी पूर्व राज्य मंत्री खजान चंद्र गुड्डू, रिटायर्ड कर्नल जगत सिंह जन्तवाल , वार्ड नंबर 37 की पार्षद श्रीमती विद्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया
का भव्य स्वागत सचिव रिया टम्टा संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया समिति के रमाकांत पंत,कौस्तुभ चंदोला,हॉस्पिटल वाला द्वारा यज्ञ आचार्य पंडित दिलीप शर्मा को शॉल ओड़ाकर सम्मानित किया गया,
मुख्य अतिथि ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है रचनात्मक सोच विकसित होती है इस बार कार्यक्रम स्थल नगर निगम के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क दमुवांढूंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों दर्शकों को देखकर आयोजकों की की बहुत तारीफ की उन्होंने कहा 22 वर्षों इस शरदोत्सव मेला हलद्वानी इस मंच से कई कलाकार बॉलीवुड में अपना स्थान बनाए हुए हैं समिति के संस्थापक अध्यक्ष व निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने अतिथियों का स्वागत कर कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम का सफल समापन जनता शासन प्रशासन के सामूहिक सहयोग हुआ है पारा सौभाग्य है आज मां बगलामुखी नलखेड़ा के यज्ञाचार्य पंडित दिलीप शर्मा, पंडित मनोज शर्मा सेवक कुंदन सोनी यहां पहुंचे हैं माता का साक्षात आशीर्वाद हम सभी सुमित के कलाकारों को मिला है हम आजन्म आपके ऋणी रहेंगे से शरदोत्सव मेला का उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देना फिल्म संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के , शिव गणेश संस्था की सचिव रिया टम्टा , चंदन भाकुनी,गिरीश चंदोला, रमेश चुन्यार, गायक अर्जुन प्रकाश आदि उपस्थित थे
आज कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में मुख्य रूप से , सांस्कृतिक लोक कला समिति रामनगर नैनीताल का सांस्कृतिक दल द्वारा श्रीमती पुष्पा नेगी की प्रस्तुति, बीएलएम एकैडमी हल्द्वानी,भावना डांस एकेडमी, व स्थानीय स्कूल सेंट्लुक स्कूल दमुवांढूंगा, दीपिका मेहता, कॉलेजों के सांस्कृतिक दल द्वारा आकर्षक प्रस्तुति, कार्यक्रम में जहां बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर एवं तारिक किशोर, के गीतों ने समा बांध दिया ने दर्शकों को डांस करने पर मजबूर कर दिया
लोक गायिका सीमा मेलकानी,लोक गायक जगदीश उपाध्याय संल्टयागिटार , बॉलीवुड डांसर एवं कोरियोग्राफर अंकित का नृत्य को खूब सराहा गया, सेंटलुक स्कूल दमुवांढूंगा, नृत्यांगना , अमित गोस्वामी गायक, अंजली पांडे, बॉलीवुड डांसर एवं कोरियोग्राफर अंकित कुमार, म्यूजिशियन दीपक रावत अरशद खान सुनील रावत आदि हैं संचालन दिपांशु कुंवर, शंकर कोहली, रंगकर्मी सुरेश तिवारी, आदि मौजूद रहे



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें