माँ भद्रकाली मंदिर को मानस कारीडोर मंदिर माला में शामिल करनें की उठी मांग

ख़बर शेयर करें

 

माँ भद्रकाली मंदिर को मानस कारीडोर मंदिर माला में शामिल करनें की उठी मांग
स्कंद पुराण के मानस खंड में सुंदर शब्दों वर्णित माँ भद्रकाली का महत्व पौराणिक काल से परम आस्था व भक्ति का संगम रहा है मानस खंड कारीडोर मंदिर माला में जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली मंदिर का नाम और जिक्र ना होना एक घोर आश्चर्य को तो प्रकट करता ही है साथ ही इस मंदिर का जिक्र ना होने से क्षेत्रवासियों में निराशा और हताशा भी है

मंदिर कमेटी के संरक्षक खड़क सिंह धामी ने कहां कि कमस्यार घाटी सदा से ही उपेक्षा का शिकार रही है शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते यह घाटी गुमनामी के साये में गुम है जबकि इस क्षेत्र के चारों ओर महर्षि वेदव्यास जी द्वारा वर्णित सुंदर तीर्थो का सुंदर शब्दों में बखान किया गया है उन्होंने कहा इस क्षेत्र में माँ भद्रकाली के पावन मन्दिर के अलावा अनेक तीर्थों की लंबी श्रृंखला है लेकिन मानस कारीडोर मंदिर माला में ये तमाम तीर्थ शामिल नहीं है उन्होंने क्षेत्रीय जनता का आवाहन करते हुए कहा कि अपने अधिकारों की लड़ाई के प्रति अब जागरूक होने की आवश्यकता है

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि हिमालय के आंचल में स्थित अद्भुत देवी के इस दरबार को मानस कारीडोर मंदिर माला में शामिल किया जाए

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad