माँ बंगलामुखी की भक्ति से होता है जीवन धन्य : सत्य साधक जी

ख़बर शेयर करें

 

हिमालय क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बंगला क्षेत्र जिस क्षेत्र का वर्णन स्कंद पुराण में बड़े ही विस्तार के साथ लिखा गया है वहां के आस्थावान भक्त श्री राम कृष्ण महाराज जी इन दिनों देश के अनेक भागों का भ्रमण कर माँ बगलामुखी की भक्ति की चेतन लोगों में जाग रहे हैं
विगत दिवस श्री रामकृष्ण महाराज जी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र में स्थित राप्ती नदी के तट पर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी जी के साथ क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं लोकमंगल की कामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां पीतांबरी की महिमा अपरंपार है हिमालय पर्वत के केदार नाथ व बद्रीनाथ जी के मध्य में इनका विशेष पावन स्थल है जिसका वर्णन केदार खंड में वर्णित है जो भी बांग्ला धार के पावन क्षेत्र में पहुंचकर माँ के दर्शन करता है माँ उसके सभी मनोरथ पूर्ण करती है

इधर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने कहा कि मां की भक्ति से जीवन धन्य होता है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad