इन्द्रा एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस।

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
इन्द्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी छात्र -छात्राओं द्वारा मातृ दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों से प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक उमाशंकर जोशी, प्रधानाचार्य कमला जोशी तथा दीपा मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मातृ दिवस के शुभ अवसर पर सभी बच्चों ने अपने प्रिय मातृप्रेम को प्रदर्शित करने हेतु तरह-तरह के आकर्षक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विद्यालय के निदेशक उमाशंकर जोशी तथा प्रधानाचार्या कमला जोशी द्वारा सत्र 2022- 23 के कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के उन सभी छात्र -छात्राओं को भी विभिन्न पुरूस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया । जिन्होंने विगत सत्र में अध्यापन – अधिगम व सच्ची मेहनत से विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को शीर्ष श्रेणी में पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। *“एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड”* – अन्वित चौधरी, चित्रांश धपोला, नितिन मौर्य, नव्या पन्तोला, सौम्य दुम्का, धैर्य जोशी, खुशी जोशी , ज्योति त्रिपाठी, आदित्य बिरखानी , राहुल सिंह धपोला, श्रेष्ठ फुलारा, जतिन पंत , जयवर्धन पाण्डे, प्रशांत कबडवाल, भानु प्रकाश भट्ट, विनीत फुलारा । *“ओवरऑल एक्सीलेंस अवार्ड”* नेहा बिष्ट , युवान पाण्डे। *प्रिंसिपल अवार्ड* बीना परगाई , शिवांश रावत *“ह्यूमैनिटी अवार्ड”* सविता ढैला। *राइजिंग अवार्ड* प्रेरणा बिष्ट। *डिसेंसी अवार्ड* दीपांशी जोशी, दीपक तिमिलसेन , सौरभ पाण्डे। *हारमोनियम अवार्ड* गरिमा बिष्ट। *तबला वादक अवार्ड* करन सनवाल । *क्लासिकल अवार्ड* मानसी तिवारी। *स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड* मान्यता कबडवाल। विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला जोशी द्वारा सभी बच्चों को उनके उत्तम प्रदर्शन पर आशीर्वाद दिया गया और विद्यालय के सभी शिक्षकों के कार्यों को सराहा गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के निदेशक उमाशंकर जोशी के द्वारा उनके आशीर्वचनों से किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad