पूर्व मण्डल अध्यक्ष के निवेदन पर सांसद अजय भट्ट ने किया यह काम

ख़बर शेयर करें

 

आज भाजपा गौलापार मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने सांसद अजय भट्ट से गौलापुल की अप्रोच सड़क और गौलापुल से रेलवे फाटक तक गौलापार चोरगलिया लिंग सड़क की बाढ़ सुरक्षा के लिए गौलानदी में बाढ़ सुरक्षा का कार्य जल्द प्रारम्भ करवाने के लिए निवेदन किया

सांसद अजय भट्ट ने संबंधित अधिकारियों से बात कर कार्य प्रारम्भ करने को कहा साथ ही मुख्य मंत्री पुष्कर धामी को भी गौलानदी से दोनों सड़कों की बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए सचिव आपदा से धन अवमुक्त कराकर कार्य करवाने के लिए पत्र भेजा साथ में में जगदीश नौला, प्रकाश बिष्ट, पूरन कोटलिया,चंदू पलड़िया आदि लोग मौजूद थे|

Ad