सांसद अजय भट्ट ने पुलिया निर्माण हेतु निर्गत की 1.50 लाख की धनराशि

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं ( नैनीताल ) ।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने अपनी सांसद निधि से बिंदु ख़त्ता शीशम भुजिया नंबर 6 शिवपुरी में दशकों से लंबित पड़ी पुरानी पुलिया निर्माण हेतु डेढ़ लाख रुपए की धनराशि निर्गत की है ।
श्री भट्ट ने बताया है कि विगत दिनों उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा बिंदुखत्ता के इस ग्रामीण क्षेत्र में जन समस्या के समाधान हेतु स्थानीय लोगों से की गई वार्ता के दौरान, वीडियो कॉल के माध्यम से उनको अवगत कराया गया था कि लंबे समय से शीशम भुजिया नंबर 6 शिवपुरी में पुलिया निर्माण किया जाना आवश्यक है ।
श्री भट्ट ने कहा है कि अपने प्रतिनिधि की सूचना पर तत्काल उनके द्वारा सांसद निधि से डेढ़ लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
बहरहाल समस्त क्षेत्र वासियों ने त्वरित कार्रवाई के लिए सांसद अजय भट्ट और उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का आभार जताया है।