मुकेश बोरा ने लिया व्यास पीठ से आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

r

हल्दूचौड़/ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को नई ऊँचाइयों में पहुचानें वाले परम आस्थावान भक्त मुकेश बोरा ने प्रसिद्ध हिम संत प० दुर्गा दत्त त्रिपाठी के दर्शन कर व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया
यहाँ डूंगरपूर हल्दूचौड़ में पूर्व कैबीनेट मन्त्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के आवास मातृ सदन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण को पहुंचे मुकेश बोरा ने व्यास पीठ से व्यास जी से आशीर्वाद लिया तथा कहा
कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पावन कथा में आनें का सौभाग्य प्राप्त हुआ एक विवेकी संत के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत की कथा को सुनकर वे धन्य हो उठे है उन्होनें कथा के लिए यजमान परिवार का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि कथा श्रवण से सैकड़ों लोगों ने पुण्य अर्जित कर अपना जीवन धन्य किया
कथा श्रवण के अपनें अनुभव को साझा करते हुए श्री बोरा ने कहा श्रीमद्भाग्वतम् सर्व वेदान्त का सार है। उस रसामृत के पान से जो तृप्त हो गया है, उसे किसी अन्य वस्तु में आनन्द नहीं आ सकता उन्होनें कहा लोक मंगल की कामना से आयोजित यह कथा आध्यात्मिक जगत में अलौकिक सौगात सिद्ध होगी

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad