भोपाल। मध्यप्रदेश शीर्षक साहित्य परिषद द्वारा आयोजित कीर्तिशेष साहित्यकार सम्मान के अंतर्गत इस वर्ष का गीतकार प्रेम सक्सेना स्मृति सम्मान देश के जाने माने गीतकार और लेखक डॉ.मुकेश “कबीर” को दिया गया।राजधानी भोपाल में तीन दिसंबर को आयोजित एक भव्य समारोह में कबीर को यह सम्मान केंद्रीय विश्व विद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रकाश बरतूनिया ने प्रदान किया। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेंहदी इस आयोजन की मुख्य अतिथि थीं और कार्यक्रम की अध्यक्षता निराला सृजन पीठ की निदेशक डॉ. साधना बलबटे ने की।मध्यप्रदेश लेखक संघ के अध्यक्ष डॉ राम बल्लभ आचार्य विशेष अतिथि थे।
गीतकार मुकेश “कबीर” को देश के विभिन्न मंचों पर गीतों की प्रस्तुति के लिए जाना जाता है साथ ही राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में भारतीय संस्कृति,साहित्य और फिल्म से संबंधित लेखन के लिए भी मुकेश”कबीर” विख्यात हैं। श्री कबीर विनायक फीचर्स एवं विभूति फीचर्स के भी नियमित लेखक हैं।”हिंदुस्तान जिंदाबाद” इनकी प्रसिद्ध काव्य रचना है।
(विभूति फीचर्स)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें