दतिया के हनुमान गढ़ी में आयोजित माँ बगलामुखी महायज्ञ में भाग लेकर जीवन धन्य करें: लाल बाबा जी

ख़बर शेयर करें

 

दतिया/ हनुमान गढ़ी के पुजारी महंत लाल बाबा ने आगामी सात नवम्बर को हनुमान गढ़ी दतिया में आयोजित होनें जा रहे विराट माँ बगलामुखी यज्ञ में आहुति देनें के लिए देश भर से भक्तों को आमंत्रित किया बाबा जी ने यज्ञ की महिमां पर प्रकाश डालते हुए कहा कि

दतिया की भूमि में यज्ञ में भाग लेने का सौभाग्य बड़े ही पुण्य व माँ एवं हनुमान जी की कृपा से प्राप्त होता है श्री बाबा जी ने कहा यज्ञ कर्मकांड की उत्तम विधि है जो परमात्मा की कृपा से सम्पन्न होती है यह जीवन को शुद्ध व निर्मल करनें की क्रिया है। परमात्मा को प्राप्त करनें की उत्तम विधि है उन्होंनें कहा यहां आयोजित यज्ञ लोक कल्याण को समर्पित है सत्य साधक जी द्वारा की जा रही साधना लोक कल्याण को समर्पित है

यह भी पढ़ें 👉  बिहार सरकार को भारी पड़ता युवाओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा

उन्होंने कहा हनुमान गढ़ी में आयोजित यज्ञ कथा कलयुग में कामधेनु के समान है। कलिकाल में राम नाम स्मरण एवं भागवत कथा के श्रवण व यज्ञ कर्म से ही मानव कष्टों से छुटकारा पाकर जीवन को धन्य कर सकता है। माँ पीताम्बरी की कृपा अकारण होती है। उन्होंने निष्काम कर्मयोग पर भी प्रकाश डाला। कर्म की शुद्धता पर बल दिया और कहा जितनी कर्म की शुद्धता होगी, भगवान उतनी ही भक्त पर कृपा करेंगे। कर्म करना व्यक्ति के वश में है इसलिए व्यक्ति को कर्म करते रहना चाहिए और सब कर्मों को माँ के अधीन छोड़ देना चाहिए स्वामी जी ने कहा यज्ञ संसार में फंसे हुए लोगों को भवसागर पार करानें वाला है। यज्ञ हम सब को जीवन जीने की कला सीखाती है उन्होंने कहा कि मानव भागवत ग्यान को पाने के लिए संसारी इन्द्रिय साधनो का उपयोग करता है। लेकिन परमात्मा की प्राप्ति आत्मज्ञान व लोक कल्याण से ही संभव है
इस अवसर पर परम आस्थावान भक्त गंगाराम भी मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad