हल्द्वानी 11 जून
“साम्प्रदायिक नफरत बंटवारा नहीं चाहिये, अधिकार, बराबरी व सम्मान चाहिए, 4 लेबर कोड कानून वापस लो, ठेका मजदूरी गुलामी है, सबको पक्का करो, आशा आंगनबाड़ी भोजनमाता को सरकारी वेतन व लाभ दो, OPS लागू करो, न्यूनतम मजदूरी 26 हजार घोषित करो, EPF की पेंशन न्यूनतम 18000 करो, निजीकरण निगमीकरण व देश की सम्पत्ति बेचना बंद करो, महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाओ जैसे सवालों पर संघर्ष को तेज करने के लिए कल 12 जून को ऐक्टू का नैनीताल जिला सम्मेलन नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में होगा”, यह जानकारी ऐक्टू नेता कामरेड कैलाश पांडेय ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि, “ऐक्टू से जुड़ी सभी यूनियनों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में ऐक्टू की नयी जिला कौन्सिल, कार्यकारिणी और पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा और जिले में आगे के मजदूर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें