वरिष्ठ सहयोगियों के आदर्शो को जीवन में अपनायें : नरेश चन्द्रा

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं।सेंचुरी पेपर मिल के वाटर टीटमेन्ट प्लान्ट के दो वरिष्ठ आप्रेटर आर० डी० सिंह व जीवछ पासवान की भव्य विदाई समारोह का कार्यक्रम विभागीय कर्मचारियों एवंअधिकारियों ने कैन्टीन में धूमधाम के साथ आयोजित किया

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष मुख्य अतिथि नरेश चन्द्रा ने कहा हमारे ये दोनों सहयोगी ईमानदारी व कर्म निष्ठ़ा की मिशाल है और सभी के लिए बेहतर आदर्श भी ,

उन्होंने कहा हम सभी इनके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना करते है हम सबके लिए इनका आर्दश व कार्य के प्रति समर्पण स्मरणीय रहेगा इधर सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रताप सिंह धौनी व उनके सहयोगियों ने भी सभी शुभकानाएं दी व यशस्वी मंगलमयी जीवन की कामना की

यह भी पढ़ें 👉  निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी के चुनावी कार्यालय का इस समाज सेवी ने किया उद्घाटन समर्थकों में उत्साह


इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी खुशाल सिंह रावत हेम चन्द्र पन्त अशोक खुल्बे रितुल शर्मा वरिष्ठ आप्रेटर कैलाश चौसाली शशि कुमार सिंह रावत परमानन्द पाल आदि ने भी कार्यक्रम में अपने – अपने विचार रखकर उज्जवल निरोगी व दीघार्यु भविष्य की कामना की

यह भी पढ़ें 👉  नारी सौंदर्य में चार चाँद लगाते हैं खूबसूरत होंठ

इस अवसर पर भावविभोर आर० डी० सिंह व जीवछ पासवान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे अपने अधिकारियों व सहयोगियों के स्नेह को कभी भी नही भूला पाएगें, उनकी यादें सदैव ही साथियों से जुड़ीं रहेगी

दोनों सहयोगियों को सेवानिवृत्ति पर विभाग के नरेश चन्द्रा ललित मोहन मेलकानी खुशाल सिंह,हेम चन्द्र पंत, रितुल शर्मा अभिनव सक्सेना शौरभ पाण्डे अशोक खुल्बे कैलाश चौसाली,शशि कुमार सिंह रावत, दिनेश पलड़िया दिनेश जोशी शेर सिंह दानू नवीन सुयाल गिरीश डिमरी रमेश जोशी, पान सिंह बिष्ट मनोज लोहनी गणेश पाण्डे आनन्द रजवार लक्ष्मी दत्त सूतेड़ी कैलाश दुम्का संजय मिश्रा विरेन्द्र रावत पूरन बिष्ट महेन्द्र रोतेला विजेन्द्र पाण्डे पवन यादव एच० सी० गुणवन्त पूरन सिंह लाल सिंह मुकेश सहित विभाग के सभी लोगों ने व स्नेही जनों मित्र जनों ने शुभकामनाएं दी

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad