सेंचुरी मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा ने अपनी धर्म पत्नी सहित माँ अवन्तिका मन्दिर में किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

ख़बर शेयर करें

 

माँ अवन्तिका के दर्शन-पूजन के साथ ही सन्ध्या आरती में भी हुए शामिल

क्षेत्र की सुख – समृद्धि की कामना की और मन्दिर समिति अध्यक्ष का जताया आभार

बोले माँ के दरबार में आ कर होती है अलौकिक आनन्द की अनुभूति

लालकुआं ( नैनीताल ), पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आज यहाँ माँ अवन्तिका देवी मन्दिर में सेंचुरी मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती मीरा शर्मा के साथ अवन्तिकेश्वर महादेव के दर्शन किये और पूरे विधि – विधान के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न, 76.07% मतदान दर्ज

माँ अवन्तिका मन्दिर के पुजारी आचार्य चन्द्र शेखर जोशी ने पूर्ण मनोयोग के साथ पवित्र अनुष्ठान सम्पन्न कराया ।

तत्पश्चात नरेश चन्द्रा और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मीरा शर्मा ने माँ अवन्तिका देवी के दर्शन व पूजन किया और मन्दिर परिसर परम सुशोभित सभी देवी-देवताओं के भी दर्शन किये।
इसके साथ ही दोनों पति-पत्नी मन्दिर की नित्य सध्याकालीन आरती में भी शामिल हुए।

वाइस प्रेसिडेंट श्री चन्द्रा व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मीरा शर्मा ने स्वयम के आत्म कल्याण के साथ-साथ क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए भगवान अवन्तिकेश्वर महादेव, भगवती अवन्तिका देवी, माता कोकिला कोटगाड़ी देवी व अन्य सभी देवी – देवताओं से प्रार्थना की। सन्ध्या आरती के बाद श्री चन्द्रा व श्रीमती मीरा शर्मा ने मन्दिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार का धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।
श्री चन्द्रा ने कहा कि मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री रजवार का हर बार की तरह इस बार भी बड़ा सुखद सहयोग रहा, जिस कारण सभी अनुष्ठान आनन्दपूर्वक सम्पन्न हुए। उन्होंने श्रद्धापूर्वक कहा कि माँ अवन्तिका के पावन दरबार में उन्हें एक अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है, आज भी बहुत आनन्द रहा।
इस अवसर पर नरेश चन्द्रा व श्रीमती मीरा शर्मा के अलावा मन्दिर में समिति अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, महामन्त्री भुवन पाण्डे पुजारी चन्द्र शेखर जोशी सांसद प्रतिनिधी लक्ष्मण खाती वरिष्ठ समाज सेवी एवं श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष अवनीश कुमार त्यागी भाजपा नेता विनोद श्रीवास्तव व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिह बिष्ट रघुबीर सिंह रजवार विक्की रजवार वरुण पाठक युवराज खाती करण तिवारी प्रांजल गौतम तरनजीत सिह सभासद धन सिह बिष्ट विनोद सम्बल गौरव बिष्ट सुरेश बिष्ट आदि मौजूद रहे

Ad