राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में देवभूमि विज्ञान समिति के तत्वाधान में दिनांक 28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बीना मथेला तथा वरिष्ठ प्राध्यापको द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ किया गया । कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर तारा भट्ट द्वारा रमन इफेक्ट पर एक व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने प्रोफेसर सी. वी. रमन द्वारा की गई खोज जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया पर विस्तार से बताया। इस उपलक्ष पर डॉ विपिन चंद्र जोशी, डॉ आर. के. सिंह, डॉ पूनम मियान, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ चंद्रकांता द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए महाविद्यालय के छात्र रोहित चंदोला, पायल मिल्कानी, मनीषा बिष्ट, रीतिका चौरसिया, मीनाक्षी बिष्ट द्वारा बहुत मेहनत से तैयार किए गए व्याख्यानों को बहुत उत्साह पूर्वक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञान विभाग द्वारा इस सत्र में कराए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान डॉ. अनीता सिंह, डॉ. एल एम पांडे, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. अजीत सैनी, डॉ. प्रदीप मंडल इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन बी.एस.सी. की छात्रा खुशी सिंह व शालू गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएंभी उपस्थित रहे। अंत में प्रोफेसर आर.के. सिंह द्वारा मीडिया सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।

Ad