हल्द्वानी/लालकुआँ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ द्वारा स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अंतर्गत “आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार व दुग्ध मंत्री के नेतृत्व में सुबह की ठंडी हवाओं के बीच जब मैराथन की दौड़ शुद्धता, ऊर्जा और मिठास आँचल की पहचान बनी गौलापार स्टेडियम से इम्पेरियम पब्लिक स्कूल तक इस रोमांचक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने न केवल अपनी रफ्तार दिखाई, बल्कि आँचल दूध पदार्थों की ताकत और मिठास का जोश भी भरपूर दिखाया।कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास कल्याण एवम खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या और संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दीपप्रज्जवलित कर किया। दौड़ गौलापार स्टेडियम से प्रारंभ होकर इम्पेरियम पब्लिक स्कूल, दौलतपुर तक लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर 40 मिनट में ब्रेक लगा। आँचल की ताकत से लगाई रफ्तार की दौड़ में 497 खिलाड़ी शामिल हुए जिनमें 195 महिला वर्ग और 302 पुरुष वर्ग के प्रतिभागी थे।हर खिलाड़ी की सांसों में जोश, चेहरे पर आत्मविश्वास और कदमों में “आँचल की ताकत” नजर आ रही थी। सुबह आँचल दूध और पनीर से भरा नाश्ता ही हमारी एनर्जी का राज़ है दौड़ के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। हर ओर से “जय आँचल” के नारों और तालियों की गूंज सुनाई देती रही ।
पुरुष वर्ग में नीरज नेगी ने अपनी गति और दृढ़ निश्चय से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तुषार ने द्वितीय,सौरव रावत तृतीय, लोकेश शर्मा चतुर्थ और गोपाल सिंह पंचम स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में पुष्पा बिष्ट ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया, मेघा गोस्वामी द्वितीय और उवनु भट्ट तृतीय स्थान पायल कश्यप चतुर्थ स्थान और पलक कश्यप पंचम स्थान पर रहीं।

विजेताओं को आकर्षक नकद राशि और आँचल दुग्ध उत्पादों से सम्मानित किया गया —
प्रथम ₹10,000, द्वितीय ₹7,000, तृतीय ₹5,000, चतुर्थ ₹3,100, पंचम ₹2,100 तथा पाँच सांत्वना पुरस्कार ₹1,000-₹1,000 के दिए गए।
इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को ₹500 नकद व ₹10,800 मूल्य के आँचल दुग्ध उत्पाद भेंट किए गए।विजेताओं ने कहा कि “दूध, दही जैसे आँचल उत्पाद हमारी ताकत हैं, जो कि विजेता बना दिया
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं में स्वास्थ्य और अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संचार भी करते हैं।आँचल मैराथन दौड़ में उमड़े जनसैलाब को देखकर मंत्री रेखा आर्या गदगद हो उठीं। उन्होंने कहा कि “आँचल का दूध, दही और पनीर माँ के दूध के समान शुद्ध और पौष्टिक हैं।”
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आँचल ब्रांड के उत्पादों का नियमित सेवन करने की अपील एवं मुकेश बोरा की पहल की सराहना की ।
इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा को प्रत्येक वर्ष 8 नवम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन नियमित रूप से किये जाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को उपहार, मेमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।”
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने संबोधन में कहा आँचल दुग्ध संघ सदैव युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारी कोशिश है कि हर युवा स्वस्थ, ऊर्जावान और आत्मनिर्भर बने।
संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा और खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या का आयोजन सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसाशन /विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी ने किया
भव्य कार्यक्रम में पूर्व विधायक नवीन दुम्का, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी, मण्डल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गंगोला ,करन गंगोला, निदेशक अशोक कुमार जोशी ,उपनिदेशक संजय उपाध्याय, उपनिदेशक संचालक मंडल सदस्य गोविन्द मेहता , दीपा रैकवाल , सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, उपार्जन प्रभारी सुभाष बाबू, डॉ रमेश मेहता ,कृपाल सिंह,महिला डेयरी शान्ति कोरंगा, मार्ग प्रभारी कलावती भौर्याल, कारखाना प्रबन्धक धर्मन्द्र सिंह राणा, महेश पांडे, पुरन मिश्रा,, कुलदीप रैकवाल, मीना रौतेला, राजेंद्र प्रसाद, पदमा आर्या, कमल बेलवाल, विजय चौहान,विपिन तिवाड़ी, कमलेश कुमार ,नरेश मिश्रा, हरीश चंद्र आर्या, लाल सिंह बिष्ट तथा विपणन व उपार्जन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
