नई लिफ्ट लगेगी अब अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ,सफल हुए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयास

ख़बर शेयर करें

 

+ मरीजों, गर्भवती महिलाओं तथा उनके परिजनों और खासतौर से बुजुर्गों को मिलेगी बड़ी राहत

अल्मोड़ा। नगर के प्रसिद्ध सरकारी अस्पताल, पंडित हर गोविंद पंत जिला अस्पताल को अब जल्द ही नई लिफ्ट की सौगात मिलने जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप आम जनता की लम्बे समय से चली आ रही यह महत्वपूर्ण मांग अब पूरी होगी । संजय पाण्डे द्वारा जनहित में उठाई गई मजबूत आवाज का ही परिणाम है कि वर्ष 2024 में शासन को भेजा गया प्रस्ताव अंततः साकार रूप लेने जा रहा है।
बता दें कि पण्डित हर गोविन्द पन्त जिला अस्पताल में अत्याधुनिक नई लिफ्ट की स्थापना से मरीजों, गर्भवती महिलाओं, उनके तिमारदारों और खासतौर से बुजुर्गों को बहुत बडी राहत मिलेगी । बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को अब चार मंज़िला इमारत की सीढ़ियाँ चढ़ने की पीड़ा से निजात मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि पण्डित हर गोविन्द पन्त जिला अस्पताल नगर वासियों के अलावा पूरे जनपद के लोगों के लिए एक लाइफ लाइन की तरह माना जाता है। वर्तमान में अस्पताल की ओपीडी में रोज़ाना 500 से अधिक मरीज पहुंचते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में वे लोग होते हैं जिनके लिए सीढ़ियाँ चढ़ना एक गंभीर चुनौती की तरह होती है।
हालांकि इस अस्पताल में पहले से ही दो लिफ्टे स्थापित हैं, परन्तु अत्यधिक पुरानी हो जाने के कारण उनका आये दिन खराब पड़े रहना जैसे रोज की बात हो गयी थी।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने इस बाबत बताया कि पिछली दोनों लिफ्टें गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरीं, जिससे बार-बार खराबी की शिकायतें आती रहीं। इस बार विशेष आग्रह किया गया है कि जो लिफ्ट लगाई जाए वह न केवल आधुनिक हो, बल्कि टिकाऊ और भरोसेमंद भी होनी चाहिए, ताकि समस्या का सही समाधान मिले ।
संजय पाण्डे का कहना है कि अस्पताल में फिलहाल जो लिफ्ट कार्यरत है, वह भी जिला चिकित्सालय हरिद्वार के नाम से है । यानी समस्या का स्थाई समाधान नहीं, बल्कि एक अस्थायी व्यवस्था बनाई हुई है।
उन्होंने कहा है अब जो नई लिफ्ट लगने जा रही है वह 20 लोगों की भार वहन क्षमता वाली होगी और इसे सीधे स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा अनुमोदित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.सी. गड़कोटी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि नई लिफ्ट स्थापित करने का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।
बहरहाल संजय पाण्डे के प्रयासों से साबित होता है कि सामाजिक सरोकारों के लिए नीयत और नीति साफ हो तो बदलाव संभव है।
संजय पाण्डे ने पहले भी जिले के अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई, ईएनटी विशेषज्ञ, ऑडियोमेट्री सुविधा और ब्लड बैंक जैसी सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाई है।

Ad