लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आज पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए छात्रसंघ प्रभारी ने कहा कि अध्यक्ष पद हेतु दीपक और योगेश कुमार, उपाध्यक्ष पद हेतु संजना पाण्डे, छात्रा उपाध्यक्ष पद हेतु पूनम एवं ईशा उप्रेती, सचिव पद हेतु अक्षय कुमार एवं यशपाल राम, संयुक्त सचिव पद हेतु सागर कुमार एवं गौरव बोरा, कोषाध्यक्ष पद हेतु कमल चन्द्र पाण्डे, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु नितिन बमेटा एवं प्रतिभा दानू, सांस्कृतिक सचिव पद हेतु मनीष कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद हेतु गोपाल भट्ट तथा वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद हेतु सुरेश सरकार ने नामांकन फॉर्म जमा किया।
वैध और अवैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 25 सितंबर को अपराह्न 03:30 बजे होगा। नाम वापसी का समय 25 सितंबर को अपराह्न 01:00 बजे से अपराह्न 03: 00बजे तक सुनिश्चित है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें