जन्माष्टमी पर पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रशासन ने लिया विशेष सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय

ख़बर शेयर करें

 

+ कासगंज- मथुरा – कासगंज के बीच 16 से 18 अगस्त के बीच कुल तीन कुल तीन फेरों में चलेंगे एक जोड़ी जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी

बरेली ( उत्तरप्रदेश ),
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल प्रशासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा आने और मथुरा से वापस जाने वाले श्रदालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए एवं श्रृद्धालुओं को सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह एक जोड़ी जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी कासगंज-मथुरा-कासगंज के बीच 16 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 तक कुल तीन फेरों के लिए चलाई जाएगी। 05113/05114 जन्माष्टमी स्पेशल अनारक्षित गाड़ी की समयसारणी एवं ठहराव इस प्रकार से निर्धारित किया गया है-
05113 जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी कासगंज जं. से 12.20 बजे, मारहरा से 12.34 बजे, अगसौली से 12.44 बजे, सिकंद्राराव से 12.55 बजे, बस्तोई हास्ट से 13.04 बजे, रतिका नगला से 13.11 बजे, हाथरस रोड से 13.23 बजे, मेण्डू से 13.27 बजे, हाथरस सिटी से 13.42 बजे, मुरसान से 13.55 बजे, सोनई से 14.03 बजे, राया से 14.17 बजे प्रस्थान कर मथुरा छावनी 14.45 बजे पहुँचेगी।
वापिसी में, 05114 जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी मथुरा छावनी से 15.30 बजे, राया से 15.45 बजे सोनई से 15.57 बजे, मुरसान से 16.06 बजे, हाथरस सिटी से 16.20 बजे, मेण्डू से 16.29 बजे, हाथरस रोड से 16.33 बजे, रतिका नगला से 16.44 बजे, बस्तोई हास्ट से 16.52 बजे, सिकंद्राराव से 17.02 बजे, अगसौली से 17.13 बजे, मारहरा से 17.23 बजे छूटकर कासगंज जं. 18.00 बजे पहुँचेगीे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतरनगर मंडल, संजीव शर्मा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी साझा की गयी है।

Ad