बरेली ( उत्तर प्रदेश ), पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल अन्तर्गत सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन में दो चरणों में मनाया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर , संजीव शर्मा ने एक विज्ञप्ति के जरिये अवगत कराया है स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण 01 अगस्त से शुरू किया गया और 15 अगस्त 2025 तक पूरे उल्लास व उमंग के साथ चलेगा ।
श्री शर्मा ने बताया है कि स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण के सातवें दिन आज 7 अगस्त, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल अन्तर्गत लालकुआँ, काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत, टनकपुर, इज्जतनगर, बरेली सिटी, कासगंज, हाथरस, फर्रुखाबाद, कन्नौज एवं काशीपुर आदि स्टेशनों सहित रनिंग रुमों, लाॅबियों एवं रेलवे कालोनियों से ‘‘स्वच्छ नीर‘‘ अभियान के अंतर्गत पानी के नमूने लिये गये। पानी में क्लोरिन, जीवाणु एवं रासायनिक जाँचोंपरांत पानी की शुद्धता जाँच की गई। साथ ही रेलवे स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वाटर बूथ की साफ-सफाई की गई।
अभियान के अंतर्गत स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में गुटका, पान, तम्बाकू खाकर यत्र-तत्र थूकने, गंदगी करने एवं फैलाने के बारे में रेल अधिनियम 1989 की धारा 198 के तहत रूपये 500 तक का जुर्माना एवं जुर्माना न देने की स्थिति में अधिकतम 6 माह की जेल के प्रावधान के बारे में यात्रियों को बताया गया और उनको स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता अभियान से संबंधित संदेशों का प्रसारण किया गया, ताकि अधिकाधिक यात्रियों तक स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश पहुँचाया जा सके।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें