एनयूजेआई हल्दूचौड़ इकाई ने छायादार व फलदार पौधे भेंट किए

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़।
जयपुर खीमा ग्रामसभा मोटाहल्दू में पूर्व आयुर्वेदिक जिला चिकित्सा अधिकारी व पर्यावरणविद डॉ आशुतोष पंत के सहयोग से एनयूजेआई कुमाऊ मंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह अधिकारी द्वारा छायादार व फलदार पौधे भेंट किये गए।
यहां नींबू, आंवला, करौंदा, कटहल, आम, अमरूद आदि के 150 पौधे भेंट किए गए।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने धरती को हरा भरा बनाए रखने के संकल्प के साथ अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की प्रतिज्ञा की।
इस अवसर पर पर्यावरणविद डॉ आशुतोष पंत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के खतरों के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है और इसके लिए प्रतिवर्ष वर्षा काल में अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए उनकी समुचित देखभाल की जानी चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।
इस दौरान डॉ आशुतोष पंत ने पौधा लगाने के तौर तरीके भी उपस्थित ग्रामीणों को समझाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कीर्ति पाठक ने की व संचालन- हल्दूचौड़ इकाई अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम संयोजक- एन्युजेआई कुमाऊ मंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने व शुरुआती 3 वर्ष तक उनकी समुचित देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
यहां एन्युजेआई के प्रांतीय सचिव प्रमोद बमेटा, हल्दूचौड़ इकाई महामंत्री विक्की पाठक, लालकुआं इकाई महामंत्री मुकेश कुमार, जफर अंसारी, योगेश कपिल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad