एनयूजे की होली ने बिखेरे फाग के रंग

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट उत्तराखंड की प्रेस क्लब हल्दूचौड़ में आयोजित नशा मुक्त होली महोत्सव में होलियारो ने खूब ठुमके लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत शिव के मन माहि बसे काशी से हुई। इसके बाद होल्यारो वरिष्ठ पत्रकार  ने कई होली गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत व वरिष्ठ समाज सेवी एवं एडवोकेट पृथ्वी पाल सिंह यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार दया जोशी ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और इस पर्व के माध्यम से आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने कहा, “होली का त्योहार हमारे सनातन धर्म की आधारशिला है, जो समाज में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है।”कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष धर्मानंद खोलिया वह संचालन जिला महासचिव ईश्वरी दत्त भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि एनयूजे उत्तराखंड जो जनसरोकारों से जुड़ी संस्था है, हमेशा समाज सेवा पत्रकार हितों के लिए सहयोग देने के लिए तैयार रहती है।इस अवसर पर यूनियन के लालकुआं नगर इकाई के अध्यक्ष मुन्ना अंसारी, महामंत्री राकेश सिंह, पत्रकार डॉ. उमेश चंदोला, कंचन सिंह परिहार, नगर अध्यक्ष हल्द्वानी विजय गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी पृथ्वी पाल सिंह रावत, सक्षम संस्था की जिला सचिव लता पंत, प्रांत प्रमुख जया भंडारी, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग नैनीताल की जिला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी, सूचना विभाग के मनोज राठौर, आन सिंह मटियाली के अलावा स्थानी लोग मौजूद रहे।

Ad