हल्दूचौड़/ हल्दूचौड़ में प्रभु श्री राम की लीला के विराम दिवस के अवसर पर प्रभु श्री राम के चरणों में अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए हल्दूचौड़ के चौकी इंचार्ज व एक कर्तव्य निष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी विशेष पहचान रखने वाले सोमेन्द्र सिंह अपनें सम्बोधन से दर्शकों का दिल जीत गये प्रभु श्री राम चन्द्र जी के जीवन चरित्र पर अपनी ओजस्वी वाणी से प्रकाश डालते हुए उन्होनें कहा कि, माता पिता की प्रसन्नता के बिना प्रभु श्री राम की कृपा प्राप्त नही हो सकती है । कृपा के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है, माता पिता की कृपा ही श्री राम भक्ति का सुगम पथ है। राम ही जीवन के आधार हैं
उन्होंने कहा जो प्राणी श्री राम की शरणागत है उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सतांपों से मुक्त है। पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है। और इस ऊंचाई का ज्ञान हमें श्री राम की लीला से प्राप्त होता है। और यह लीला हमें मुख्य रूप से यह सिखाती है कि सदैव माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र सत्य पथ की सीख देता है।इसलिए मनुष्य को समस्त बुराईयों से बचते हुए सदा अच्छे व सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए यही जीवन की सार्थकता है। इसी में जीवन का आनन्द है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें