बाल दिवस पर कारगिल शहीद सैनिक स्कूल मोटाहल्दू के बच्चों का गिरजा देवी मन्दिर व हनुमान धाम का यादगार शैक्षणिक टूर सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

 

प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा चन्दोला के नेतृत्व में शिक्षिकाओं ने स्कूली बच्चों संग साझा किये संस्कृति, अध्यात्म,प्रकृति, पर्यावरण,राष्ट्र प्रेम व राष्ट्रीय एकता के अनुभव
+ सांस्कृतिक व राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण में बच्चों को उनकी भूमिका का कराया बोध
+ सर्वप्रथम गिरजा देवी मन्दिर दर्शन, वहाँ के मनोहारी प्राकृतिक सौन्दर्य का अवलोकन और फिर हनुमान धाम के दर्शन कर आनंदित एवं भाव – विभोर हो उठे नन्हे-मुन्ने बच्चे
—————————————-

मोटाहल्दू ( नैनीताल ), बाल दिवस के अवसर पर डुंगरपुर – मोटाहल्दू स्थित “कारगिल शहीद सैनिक स्कूल के 40 नन्हे-मुन्ने बच्चों का एक दल आज प्रातः 9 बजे मोटाहल्दू से रामनगर क्षेत्र के मॉ गिरजा देवी मन्दिर व हनुमान धाम के शैक्षणिक भ्रमण पर निकला और अनेकानेक महत्वपूर्ण, सुखद व यादगार अनुभवों के साथ सायंकाल 6 बजे मोटाहल्दू वापस लौट आया ।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों ने जहाँ भ्रमण मार्ग में मुक्त कंठ से गीत- संगीत के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द लूटा वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा भट्ट चन्दोला तथा स्कूल की अन्य आठ शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में भारतीय संस्कृति, आध्यात्म, प्रकृति प्रेम, स्वच्छ पर्यावरण, राष्ट्र प्रेम तथा राष्ट्रीय एकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञानवर्द्धक अनुभव प्राप्त किये ।
नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए अत्यधिक रुचिकर बाल दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा भट्ट चन्दोला व अन्य सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ दैनिक जीवन की गतिविधियों से जुड़े और भी कई अनुभव साझा कर बच्चों का भरपूर मनोरंजन व ज्ञानवर्द्धन किया। इतना ही नहीं प्रधानाचार्या व अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को सांस्कृतिक व राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा एवं पर्यावरण को बचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का भी सुन्दर बोध कराया गया।
स्कूली बच्चों का यह शैक्षणिक भ्रमण दल यात्रा मार्ग में आनन्द लेते हुए निजी बस से सर्वप्रथम रामनगर क्षेत्र में स्थित मॉ भगवती गिरजा देवी मन्दिर पहुंचा । सभी ने पवित्र कौशल्या नदी के बीचों-बीच सुशोभित ऊंचे टापू पर विराजमान माता गिरजा देवी के दर्शन किये, पूजन- वन्दन कर अपनी श्रृद्धा समर्पित की और मॉ से आशीर्वाद भी लिया । तत्पश्चात मन्दिर परिसर के आसपास के मनोहारी व रमणीक प्राकृतिक दृष्यों का अवलोकन किया और परस्पर अपने- अपने सुखद अनुभव साझा किये । बच्चों ने अनेकानेक पेड़-पौधों, वनस्पतियों व फूलो आदि पर जानकारियां जुटाई ।
गिरजा देवी मन्दिर दर्शनों के पश्चात नन्हे बच्चों का दल प्रधानाचार्या व शिक्षिकाओं के दिशा-निर्देश पर प्रसिद्ध हनुमान धाम के दर्शनार्थ निकला । बेहद सुन्दर मन्दिर परिसर में पहुंचकर बच्चों का जोश एवं उत्साह देखते ही बन रहा था। माँ गिरजा दरबार की तरह यहाँ भी अनुशासित तरीके से सभी ने हनुमान जी के अलावा अन्य देवताओं के दर्शन किये और श्रद्धापूर्वक अपनी आस्था के पुष्प समर्पित किये ।
बड़ी देर बच्चों ने यहाँ के आस-पास के सुन्दर वातावरण को निहारा और कौतुहलवश कौशल्या नदी के आकर्षक प्रवाह का भी जी भरकर आनन्द उठाया ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में 6 दिसम्बर को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी एवं विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन : मुकेश कुमार

सामूहिक मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों की खुशी, कौतुहल व शरारतों पर प्रधानाचार्या व अध्यापिकाओं को भी अत्यधिक सुखद अनुभूति हुई।
सायंकाल 6 बजे स्कूली बच्चों का दल वापस मोटाहल्दू के डुंगरपुर स्थित विद्यालय पहुंचा । इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा भट्ट चन्दोला ने इस शैक्षणिक ट्यूर को शानदार , सुखद, ज्ञानवर्द्धक व यादगार बनाने में शिक्षिकाओं व बच्चों के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की और सभी के सुखद जीवन की कामना भी की।
आज के इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा भट्ट चन्दोला के अलावा शिक्षिकाओं में श्रीमती हेमा उपाध्याय, कुमारी हिमानी जोशी, श्रीमती मीनाक्षी मेवाड़ी, कुमारी महिमा गड़िया, कुमारी भावना आर्या, श्रीमती बीना जोशी, श्रीमती सोनी पाण्डे, श्रीमती उमा पाण्डे शामिल थी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने किया इन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण दिये यह आवश्यक निर्देश , शिव का भी किया पूजन

नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों में शिवम, रिया, कमल काण्डपाल, जानकी जोशी, करिश्मा, दीक्षा, निर्मल, दीपान्शु, कविता, वर्षा, दिया, रिद्धि, कार्तिक, रितेश, ललित, करन, नीतू, विनय, प्रियांशु, निशा, रश्मि, हर्षिता, भब्या, हिमानी, चांदनी, दीपशिखा, प्रियांशु जोशी, पीहू, हर्षिता- 3 rd, गौरव, कमल खाती, रिषभ, दिव्यांशी, कमल चिलवाल, दिव्यम, चित्रांशी, नैतिक, शिवांश व ऋतिक आदि शैक्षणिक ट्यूर में सम्मिलित हुए।
मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad