बिन्दुखत्ता के खलियान में श्रीमद् भागवत कथा सुननें को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, श्री राम व श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनकर आनन्दित हुए श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें

 

बिन्दुखत्ता के गांधीनगर खलियान में इन दिनों श्रीमद् भागवत कथा की धूम मची हुई है यहाँ श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक श्री नमन् कृष्ण महाराज जी कर रहे है उनकी मधुर वाणी से यहा श्रीमद् भागवत कथा का सुन्दर वाचन किया जा रहा है भक्तजन दूरदराज क्षेत्रों से यहां कथा सुनने को आ रहे हैं आज चौथे दिन की कथा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही

यहाँ गैड़ा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास श्री नमन् कृष्ण महाराज जी ने सूर्यवंशी राजाओं एवं चंद्रवंशी राजाओं सहित भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म की सुंदर कथा माँ सती का पावन चरित्र वीरभद्र भद्रकाली के उत्पन्न होने की सुंदर कथा दक्ष प्रजापति के यज्ञ विध्वंस की कथा शक्तिपीठों की उत्पत्ति का वर्णन सहित योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की अद्भूत कथा सुनायी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की अद्भूत कथा को सुनकर श्रद्वालु जन आनन्द विभोर हो उठे।
इस अवसर पर कथा के यजमान कुंवर सिंह गैड़ा व मोहन सिंह गैड़ा सहित यजमान परिवार के तमाम भक्तजन सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad