मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर जनपदभर में लगे बहुउद्देशीय शिविर, अन्तिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के संकल्प के साथ सरकार की बड़ी पहल

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/भीमताल ।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार 16 सितम्बर को जनपद के सभी विकासखण्डों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया।
राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प के साथ आयोजित इन शिविरों को उत्तखण्ड सरकार की एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
हल्द्वानी के राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ एवं ओखलकांडा विकासखण्ड स्थित तहसील खनस्यूँ परिसर में आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनता को योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया।
हल्द्वानी शिविर का शुभारम्भ सांसद, अजय भट्ट एवं विधायक, बंशीधर भगत ने किया, जबकि ओखलकांडा शिविर में क्षेत्र प्रमुख के॰डी॰ रुवाली के साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणजनों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं और शिविर में उपस्थित लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अन्तिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए कृतसंकल्प है।
हल्द्वानी में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 69 लोगों का परीक्षण कर औषधि वितरित की। पशुपालन विभाग ने 27 पशुपालकों को दवा व जानकारी दी, उद्यान विभाग ने 17 किसानों को लाभान्वित किया और कृषि विभाग ने 46 लोगों को परामर्श व औषधि दी। इसके साथ ही उरेडा, विद्युत, पेयजल, समाज कल्याण, उद्योग, पंचायतीराज, ग्रामीण अभियंत्रण, श्रम विभाग, राजस्व और नगर निगम समेत अन्य विभागों ने योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें 85 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। पुखराज हेल्थकेयर प्रा॰लि॰, रुद्रपुर ने 14 अभ्यर्थियों का चयन किया, जबकि अशोका लीलैंड समूह, रुद्रपुर द्वारा 50 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें 18 सितम्बर को लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित किया गया।
ओखलकांडा के खनस्यूँ परिसर में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि दी गई। कृषि और उद्यान विभाग ने 35 किसानों को लाभान्वित किया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 12 लाभ वितरित हुए और बाल विकास विभाग ने 5 महालक्ष्मी किट प्रदान की। तकनीकी परामर्श 56 लोगों को दिया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 पेंशनें स्वीकृत की गईं, बीपीएल सूची में 29 प्रविष्टियाँ जोड़ी गईं, 5 जन्म प्रमाणपत्र और 1 मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए गए तथा 2 वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गईं। ग्रामीण आजीविका विभाग ने 3500 रुपये का विक्रय किया, जबकि अन्य विभागों ने भी ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने तल्ली पोखरी से चकसैदुल सालगाँव तक सड़क निर्माण की मांग रखी।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से स्वास्थ्य सुविधाएँ सीधे जनता तक पहुँचती हैं और महिला समूहों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने तथा आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा। इसके अंतर्गत सभी विकासखण्डों, जिला चिकित्सालयों, पीएचसी व सीएचसी केन्द्रों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, आयुष्मान कार्ड, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान आयोजित होंगे।
ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविर आयोजन के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के शिविर स्थानीय स्तर पर योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं।
इस अवसर पर हल्द्वानी के शिविर में दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़, जिला पंचायत सदस्य डॉ. छवि कांडपाल, नोडल अधिकारी/उपजिलाधिकारी राहुल साह, सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, तहसीलदार अंशुल भट्ट, खंड विकास अधिकारी देशराजा, जेष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र नदगली, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कोटलिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ओखलकांडा में आई॰ए॰एस अंशुल भट्ट, खण्ड विकास अधिकारी देशराजा, जेष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र नदगली, जिला पंचायत सस्दय प्रमोद कोटलिया एवं समस्त जनप्रतिनिधि व ग्रामीणवासी मैजूद थे