दो दिवसीय हल्दूचौड़ महोत्सव के प्रथम दिन मची धूम, हुए रंगारंग कार्यक्रम।।

ख़बर शेयर करें

 

रिम्पी बिष्ट ( विशेष सवांददाता)
हल्दूचौड़। कल शनिवार की शाम पाल मैदान गोपीपुरम हल्दूचौड़ में हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था द्वारा क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए *हल्दूचौड़ महोत्सव(सीजन-3)-2022* का दो दिवसीय रंगारंग आयोजन का आगाज किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता शंकर कोरंगा ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अवसर मिलता है, और उनकी पहचान बनती है। इस दौरान विरहान सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था अल्मोड़ा की कुमाउनी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में शमां बांध दिया, जबकि सुमित बिष्ट, आयुषी तिवारी व दिव्यांश तिवारी ने अपने सुंदर गीतों से कार्यक्रम में रंग जमा दिया। यहां नृत्य प्रतियोगिता में अर्जुन ने प्रथम, शांतनु शाह ने दूसरा व गौतम थापा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक-योगेश सिंह रौतेला थे।

संचालन रिम्पी बिष्ट, सुमित बिष्ट व आयुषी तिवारी ने किया। संस्थाध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज 12 जून रविवार को शाम 6 बजे से उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार गजेंद्र राणा, बेबी प्रियंका व प्रहलाद मेहरा अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी मोहित गोस्वामी, संजय सुनाल, हेमंत सनवाल, हिमांशु बमेटा, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद, मनीष गोस्वामी, अक्षय कफ़लटिया व प्रकाश तिवारी उपस्तिथ थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad