आई जी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल की पहल पर शटल बस सेवा शुरू होने से अब जाम- मुक्त होगी कैंची धाम यात्रा

ख़बर शेयर करें

+ भवाली सेनिटोरियम से कैंची धाम तक अब सुगम यात्रा हेतु शटल बस सेवा का होगा नियमित संचालन
पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल के प्रयासों का क्षेत्रीय जनता ने किया स्वागत, जताया आभार
—————————————-
हल्द्वानी, आम जनता के बीच लेडी सिंघम के नाम से लोकप्रिय, पुलिस महानिरीक्षक रिधम अग्रवाल की शानदार पहल पर आखिरकार कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरु हो गयी है। माना जा रहा है कि कैंची धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रैफिक जाम से होने वाली मुश्किलें काफी कम हो जायेंगी ।
ईमानदार पुलिस ऑफीसर श्रीमती रिधिम अग्रवाल के निर्देश पर कैंची धाम यात्रा को और सुगम बनाने के लिए जगह-जगह उच्च तकनीकी श्रेणी के ड्रोन एवं सी सी टीवी कैमरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है, जिससे यात्रा मार्ग की हर गतिविधि अथवा सम्भावित व्यवधान पर पैनी नजर रखी जा सके और हर स्थिति को नियंत्रित व व्यवस्थित किया जा सके ।
आई जी कुमाऊं रीजन, रिधिम अग्रवाल के निर्देश पर भवाली सैनिटोरियम से कैंचीधाम के लिए शटल बस सेवा का अब नियमित एवं यथासमय संचालन होगा । यात्रियों के लिए हर समय यह शटल सेवा उपलब्ध रहेगी ।
आई जी रिधिम अग्रवाल के इस प्रयास का क्षेत्रीय जनता ने स्वागत किया है तथा उनका आभार जताया है।
यह सर्वविदित है कि कैंचीधाम यात्रा मार्ग में ट्रैफिक जाम की समस्या लम्बे समय से गम्भीर बनी हुई थी । देश के हर कोने से यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार पहुचते हैं। वीकएंड और छुट्टियों के दौरान इतने अधिक श्रद्धालु पहुंच जाते हैं कि काठगोदाम- भीमताल- भवाली मार्ग तथा काठगोदाम- ज्योलीकोट- भवाली मार्ग पर घण्टों जाम लगना रोज की बात हो गयी थी । ऐसे में श्रद्धालु तो परेशान रहते ही हैं, परन्तु स्थानीय पहाड़वासी और भी बड़ी परेशानियों से जूझने को मजबूर रहते हैं। खासकर हल्द्वानी से रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, धारचूला या फिर अन्य स्थानों पर जाने वाले पर्वतीय यात्रियों के लिए कैंचीधाम एक बड़ी समस्या का कारण बन गया था। रोज-रोज की मुश्किलो से परेशान यात्री अक्सर सरकार व परिवहन विभाग को कोसते देखे जा सकते हैं। मगर यात्रा के लिए नई व्यवस्था आरम्भ होने से समूचे कुमाऊ के लोगों को आंशिक रूप से ही सही, कुछ राहत अवश्य मिलेगी ।
बताते चले कि रिधिम अग्रवाल पूर्व में बतौर एस एस पी यानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर, अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। तब अपनी ईमानदारी व समर्पित कार्यशैली के चलते वह लेडी सिंघम के रूप में काफी चर्चा में रही। एस एस पी रहते हुए श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने समूचे जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में जो काम किये और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो व्यावहारिक कदम उठाये, वह सब आज भी लोगों के जहन में हैं। अब सरकार द्वारा उनको समूचे कुमाऊं की जिम्मेवारी सौंपने से क्षेत्रभर की जनता में खासा उत्साह और उम्मीदें हैं।
बता दें कि कुमाऊं रीजन की हाल ही में नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिधिम अग्रवाल अपनी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं। पूर्व में एस एस पी उधमसिंह नगर रहते हुए उनको लेडी सिंघम के नाम से जनता के बीच एक बड़ी पहचान मिली ।
अपने कार्यकाल में श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने पूरे जिले में कानून व्यवस्था को चाक चौबन्द रखने के लिए अनेक कदम उठाए । अपराधियों तथा बदमाशों के खतरनाक नेटवर्क को तोड़कर तथा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कर ऐसे समाज विरोधी तत्वों के हौंसले पश्त किये।
इस सबके अलावा जनपद भर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों तथा असामाजिक तत्वों पर नकेल कस कर श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने आम लोगों की वाह-वाही बटोरी ।
ऐसे कर्मठ, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी को सरकार द्वारा कुमाऊं क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाये जाने से धामी सरकार की भी वाह-वाही हो रही है।
दरअसल नेपाल से सीमा लगी होने के कारण तमाम तरह के असामाजिक व अवांछित तत्वों का कुमाऊं में प्रवेश कर अवैध गतिविधियां करना कोई नई बात नहीं है। जिससे यहाँ की शांत वादियां लगातार अशांत होती रही हैं। ऐसे में लेडी सिंघम के रूप में चिर-परिचित पुलिस महानिरीक्षक की कुमाऊं में तैनाती से जनता काफी राहत महसूस कर रही है। खासकर महिलाओ में एक नई उम्मीद जगी है।

Ad