वसंत पंचमी के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में 475 जनेऊ संस्कार, 20 मुंडन संस्कार दो विद्यारंभ संस्कार और तीन दीक्षा संस्कार हुए

ख़बर शेयर करें

 

वसंत पंचमी के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में 475 जनेऊ संस्कार, 20 मुंडन संस्कार दो विद्यारंभ संस्कार और तीन दीक्षा संस्कार हुए.
गायत्री शक्तिपीठ के नए भवन में अलग-अलग मंजिल में 150 -150 बटुक बैठाये गए जिनके साथ उनके परिवार के चार-चार अन्य लोग भी थे
अलग-2 मंजिलों में अलग-2 युग पुरोहितों की व्यवस्था बनी। राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी महेश चंद्र तिवारी डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी हरिश्चंद्र तिवारी शैलेंद्र शर्मा प्रमोद गोयल गणेश नेगी श्रीमती सीमा जौहरी श्रीमती दीपा श्रीमती सरस्वती श्रीमती दीप्ति श्रीमती मीरा श्रीमती सोनी आदि ने कर्मकांड सम्पन्न किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad