हल्दूचौड़ । रिम्पी बिष्ट।। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में आई. क्यू. ए. सी.
सैल द्वारा “डिजिटल लिटरेसी” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न कराई गई। मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० सीमा श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ० नवल लोहनी, सदस्य राज्य स्तरीय नैक प्रत्यायन समिति द्वारा डिजिटाइनेशन ऑफ डॉक्यूमेंट इन टेम्पलेट्स, नैक एक्रेडिटेशन हेतु बाइनरी एक्रेडिटेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने प्राध्यापकों द्वारा ईकंटेंट डेवलप किए जाने तथा मुक्स कोर्स के चारों क्वांटरेंट में सहगामी पाठ्यक्रमों की विषय सामग्री निर्मित करने के विषय में सुझाव दिए। दूसरे सत्र में डॉ० प्रदीप मंडल प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग द्वारा समर्थ पोर्टल में डाटा अपलोड करने के विषय में जानकारी दी तथा छुट्टियों की समर्थ पोर्टल द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया। तीसरे सत्र में डॉ० अरुण कुमार चतुर्वेदी, प्राध्यापक बी. एड. विभाग द्वारा ऑनलाइन केस भरने के तरीके की जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या ने भविष्य में महाविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन आई. क्यू. ए. सी. संयोजक डॉo तारा भट्ट द्वारा किया गया तथा प्रो० अनीता सिंह, विभाग प्रभारी समाजशास्त्र ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें