एक वृक्ष सौ पुत्र समान: उमेश चन्द्र आर्य

ख़बर शेयर करें

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हल्द्वानी रेंज स्टाप एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सयुक्त तत्वावधान में बेडा पोखरा के ग्रामीणों की उपस्थिति में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वन क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र आर्या ने की इस अवसर पर उन्होंने वृक्षों के महत्व पर विस्तार के साथ प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष मानव जीवन की अमूल्य धरोहर है उन्होंने कहा हमारे धर्म शास्त्रों ने भी वृक्षों की महिमा व वृक्षारोपण के महत्व को बेहद सुंदर तरीके से समझाया है गीता में भगवान श्री कृष्ण ने वृक्षों के महत्व को समझाते हुए कहा कि मैं वृक्षों में पीपल हूं मत्स्य पुराण में भी वृक्षों की विराट महिमा कही गई है। किस वृक्ष को लगाने से कौन सा फल प्राप्त होता है इस विषय में भी पुराणों ने विस्तार के साथ चर्चा की है। वृक्षों की महिमा का अद्भुत बखान करते हुए कहा गया है कि दस कुओं के बराबर एक बावड़ी, दस बावड़ियों के बराबर एक तालाब, दस तालाबों के बराबर एक पुत्र, और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है।कहीं-कहीं तो एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान कहा गया है

उप क्षेत्राधिकारी तपन सरकार ने भी पर्यावरण के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा स्कंद पुराण भविष्य पुराण में विभिन्न वृक्षों को लगाने और उनका पोषण करने के बारे में सुंदर वर्णन करते हुए लिखा गया है -जो व्यक्ति छायादार फूल और फल देने वाले वृक्षों का रोपण करता है यात्रा पथ व विभिन्न देवालयों के मार्ग में तथा देव मंदिरो में वृक्षों को लगाता है, वह अपने पितरों को दिव्य लोक में परम वैभव प्रदान कराता है और पितृ जनों को बड़े-बड़े पापों से तारता है ।और रोपणकर्ता इस मनुष्यलोक जीवन का आनंद प्राप्त करते हुए मुक्ति का भागी बनता है इसलिए सदैव पर्यावरण की रक्षा हेतु सजग रहना चाहिए क्योकि वन है तो जीवन है

यह भी पढ़ें 👉  दो दर्जन युवाओं ने कराया मतदाता पंजीकरण

इस अवसर पर नवीन चन्द्र रैक्वाल आनन्द बल्लभ पंत ग्राम प्रधान ललित मोहन नेगी व चन्द्र प्रकाश राणा ने भी कहा कि वृक्ष लगाना अत्यंत पुण्यदायक व शुभदायक है। हमारे देश के महान ऋषि मुनियों ने विराट वृक्षों के नीचे ही बैठकर आत्मिक शांति ज्ञान को प्राप्त कर संसार को वृक्षों की महिमा का अलौकिक का संदेश दिया इसलिए सदैव पर्यावरण की रक्षा करें मानव जीवन में वृक्षों की महिमा अपरंपार है वृक्ष ही इस धरा पर जीवन का परम आधार है///@ रमाकान्त पन्त//

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad