हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा उपप्रभागीय वनाधिकारी नन्धौर के निर्देशन में सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा जनसहभागिता आधारित वनाग्नि सुरक्षा, रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु संकल्प अभियान चलाया जा रहा है।
वनक्षेत्राधिकारी जौलासाल रेंज द्वारा बताया गया कि संकल्प अभियान में लोगो को घर-घर जाकर स्थानीय भाषा-कुॅमाउनी, हिन्दी, इत्यादि, में ग्रामीणों, विद्यार्थियों, महिलाओं, पर्यटकों इत्यादि वनाग्नि सुरक्षा, रोकथाम एवं सहयोग हेतु अपील की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वनों में किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ना लायें, जलती बीड़ी, सिगरेट जंगल में ना फेके, यदि कोई व्यक्ति जंगल में आग लगाये तो उसे रोके तथा ऐसे शरारती एवं असमाजिक तत्वों को पकड़ने में वन कर्मियों को सहयोग करें। वनाग्नि सुरक्षा में सहभागिता हेतु रेंज स्तर पर ‘‘संकल्प अभियान में संकल्प नाम से व्हट्सएप ग्रुप संचालित है,
जिसमें जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति वनाग्नि सुरक्षा, रोकथाम एवं नियन्त्रण में अपने स्वंय के बेहतर प्रयासों, अनुभवों, तकनीक एवं ज्ञान को साझा कर सकता है। वन सम्पदा एक राष्ट्रीय धरोहर है, तथा प्रत्येक नागरिक का यह कत्र्वय है कि वह इसके संरक्षण एवं सुरक्षा में अपना सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम में शामिल रहे- वन दरोगा-रजत नाथ, जगदीश चन्द्र भटट, नवीन चन्द्र जोशी बीट अधिकारी- बालम, शालू, सारिका, रवि जोशी ग्रामवासी-गोपाल, रणजीत, जगदीश, दीपक, श्रवण इत्यादि।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें