लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना की प्रतिज्ञा कराई। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम ने भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए संविधान की महता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को संवैधानिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. तारा भट्ट, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. मनोज पंत, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. प्रदीप मण्डल, डॉ. संजय काण्डपाल, डॉ. भगवती देवी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, गिरीश चन्द्र पाण्डे, हरीश जोशी, दिनेश जोशी आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और बी.एड., कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों के छात्र-छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना को आत्मसात करते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें