देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और विभिन्न पदों पर जीत-हार को लेकर प्रत्याशियों में उत्सुकता चरम पर है। कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 34,151 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 15,024 कार्मिक तैनात किए गए हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के तहत 8,926 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
अब तक के नतीजे:
नैनीताल जनपद त्रिस्तरीय चुनाव परिणामः
उमा नीरज ने हल्द्वानी क्षेत्र की ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से ग्राम प्रधान पद पर 140 मतों से जीत दर्ज की है।
तनुजा पांडे ने लछमपुर (गौलापार) से प्रधान पद पर 125 वोटों से विजय हासिल की।
वहीं जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से जीत दर्ज की है।
लगातार तीसरी बार प्रधान चुनी गई राधा कुलियाल भीमताल की जंगलियागांव से राधा कुलियाल तीसरी बार प्रधान चुनी गई हैं। इसी तरह हल्द्वानी में गौलापार के दो गांवों का नतीजा आ गया है। सुंदरपुर रैकवाल में उमा रैकवाल प्रधान बनीं और किशनपुर रैकवाल से तरेश बिष्ट की जीत हुई है।
खनवाल कटान पंचायत में पूनम जांगी ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इसके अलावा, आमखेड़ा चोरगलिया में गीता बुधानी ने ग्राम प्रधान के रूप में जीत हासिल की।
लाखमण्डी क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव परिणाम : मनमोहन गड़कोटी 528 मतों से विजयी
नाथूपुर छोई ग्राम पंचायत से इंदु लटवाल ने ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की है।
रामपुर ग्राम पंचायत से हेमचंद्रा ने विजय प्राप्त की, भलौन ग्राम पंचायत में धरमेंदर कुमार ने ग्राम प्रधान के रूप में जीत दर्ज की, जबकि ग्राम क्यारी से नवीन सती ने प्रधान पद पर कब्जा जमाया।
बागेश्वर जनपद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- परिणाम
(विकासखंड गरुड़)
क्षेत्र पंचायत का पहला परिणाम घोषित-
क्षेत्र पंचायत मटेना की भगवती निर्वाचित हुई। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंदी को 16 मतों से पराजित किया। भगवती को 415 मत मिले जबकि आनंदी को 399 मत मिले।
अपडेट
(विकासखंड गरुड़)
क्षेत्र पंचायत का दूसरा परिणाम घोषित-क्षेत्र पंचायत अणा से सोनी रावत निर्वाचित हुई। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 101 मतों से पराजित किया। सोनी रावत को 474 मत मिले जबकि सुनीता देवी ने 373 मत प्राप्त किए।
अपडेट
(विकासखंड गरुड़)
क्षेत्र पंचायत का तीसरा परिणाम घोषित-क्षेत्र पंचायत दुधिला से ज्योति निर्वाचित हुई। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीना देवी को 81 मतों से पराजित किया। ज्योति को 481 मत मिले जबकि बीना देवी ने 400 मत प्राप्त किए।
बागेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत –
5 भद्रकाली से शोभा देवी ग्राम प्रधान पद निर्वाचित
6 सानी उड़ियार से इंद्र सिंह ग्राम प्रधान निर्वाचित
7 ऐठान से राकेश सिंह से प्रधान पद पर निर्वाचित ।
8 रिखाड़ी से सुनीता आर्या प्रधान पद पर निर्वाचित
9 ग्राम पंचायत दिगोली से दीपा देवी प्रधान पद पर निर्वाचित ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- अपडेट
(विकासखंड गरुड़)
दूसरे राउंड में ग्राम प्रधान का पहला परिणाम घोषित-ग्राम पंचायत चनोली से हरीश नेगी निर्वाचित हुए, जिन्होंने प्रताप नेगी को 25 मतों से पराजित किया।
लखनी क्षेत्र पंचायत से भगवती देवी निर्वाचित हुई। भगवती देवी को 511 मत मिले जबकि माया देवी को 415 मत मिले। भगवती देवी 96 मतों से विजय हुई।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- अपडेट
(विकासखंड गरुड़)
दूसरे राउंड में ग्राम प्रधान का पहला परिणाम घोषित-ग्राम पंचायत चनोली से हरीश नेगी निर्वाचित हुए, जिन्होंने प्रताप नेगी को 25 मतों से पराजित किया।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें