लालकुआं।
बिंदुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में अध्ययनरत कक्षा 10 की तीन नाबालिग छात्राओं के एक साथ लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शनिवार प्रातः घर से स्कूल जाने के लिए निकलीं तीनों छात्राएं शाम तक घर नहीं लौटीं, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोड़ानाला क्षेत्र में निवास करने वाले अलग-अलग परिवारों की ये तीनों छात्राएं शनिवार सुबह अन्य बच्चों के साथ घर से स्कूल के लिए निकली थीं। शाम तक उनके घर न पहुंचने पर परिजनों ने सहपाठियों से जानकारी ली, जहां यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि तीनों छात्राएं उस दिन स्कूल पहुंची ही नहीं थीं। यह जानकारी मिलते ही परिजन स्तब्ध रह गए और तत्काल उनकी तलाश शुरू कर दी गई।
तीनों नाबालिग छात्राओं के एक साथ लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए सर्विलेंस और अन्य तकनीकी माध्यमों से छात्राओं की तलाश तेज कर दी है।
इस संबंध में लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि लापता छात्राओं को लेकर पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही तीनों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, तीनों छात्राओं की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना के बाद से घोड़ानाला व बिंदुखत्ता क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं परिजन बेसब्री से अपनी बेटियों के सकुशल लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
