खटीमा निवासी पंकज सिंह समाज सेवा की अद्भुत मिसाल है दूसरों के दुख दर्द में सदैव तत्पर रहने वाले पंकज सिंह आज उत्तराखंड में युवाओं के आदर्श बनते जा रहे हैं कोरोना काल में भी आपने बहुत ही उत्तम प्रकार से लोक कल्याण के कार्यों में संलग्न रहकर लोगों के दुख व दर्दो के निवारण करने में अपनी अहम भूमिका निभाई
खटीमा क्षेत्र के निवासी मूल रूप से जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सिंह मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल है लोक कल्याण के कार्यों में निरंतर सलग्न रहनें वाले पंकज लोक मंगल की आभा अपनें आचरण में समेटे हुए है मंगलकारी कार्यों में पूर्ण मनोयोग के साथ निष्काम कर्म भाव से क्रियाशील रहनें वाले पंकज सिंह आज के युवाओं के लिए एक बेहतर आदर्श हैं
पंकज सिंह कर्मशीलता की धारा के साथ लोक कल्याण को समर्पित रहनें वाले मधुर,मृदृभाषी,सरल हृदय कर्म शील प्रकृति के धनी अपना जीवन ईमानदारी को अर्पण करनें वाले निर्मल हृदय व सादगी की मिशाल के रुप में पहचानें जातें है
उनका निर्मल, निष्ठामय, कर्तव्यमय, सादगी भरा जीवन, क्षमा, व दया की प्रतिमूर्ति, मर्यादा के महान् रक्षक, निष्काम कर्मयोगी, आध्यात्म जगत की जितनी भी उपमाएं है वे सब उनमें झलकती है ,जन सरोकारों से उनका गहरा नाता है गरीब व दीन दुखियों की मदद में वे सदैव अग्रसर रहते हैं वे पर्वतीय हितों के सजग प्रहरी भी है पार्वतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका बेहतर योगदान रहता है उनके हृदय पर धर्म व आध्यात्म का वास साफ झलकता है
ईमानदारी पूर्वक दायित्वों को निभानें में विश्वास रखनें वाले पंकज सिंह मानवीय मूल्यों के संरक्षण में सदैव तत्पर रहते है
वर्तमान समय में उन्होंने जगदीश चंद्र कापड़ी पिथौरागढ़ नैनीपाताल निवासी पुत्र विनय कपड़ी जिला अस्पताल से पिथौरागढ़ से दिल्ली ILBS हॉस्पिटल वसंतकुंज एडमिट कराया गया श्री पंकज ने बताया अबतक ILBS हॉस्पिटल 16,0000 लाख खर्चा लग चूका हैं विनय कापड़ी जी फेफड़े दिगकत आ रही हैं अब इन्हें PSIR हॉस्पिटल साकेत वेलटीलेटर पर हैं नई दिल्ली रेफेर किया डाकटरो मुताबिक जहा पीलिया संक्रमित होने बात कही हैं जिससे लिवर डैमेज बताया गया समुचित स्वास्थ्य सुविधा हेतु ILBS हॉस्पिटल अब इन्हें PSIR हॉस्पिटल शेख सराय दिल्ली साकेत रेफेर किया हैं ILBS हॉस्पिटल 16,0000 लाख खर्चा हो चूका हैं अब PSIR हॉस्पिटल 10,00000 लाख खर्चा लग चूका हैं बीमारी कितना खर्चा लगेगा कहना अभी मुश्किल हैं इधर उधर रिश्तेदारों उधार पैसे लेकर ईलाज चल रहा हैं मां कमला फाउंडेशन संस्थापक समाजसेवी पंकज सिह हर संभव प्रयास कर रहें हैं अन्य संस्थानों उत्तराखण्ड सरकार माननीय पुष्कर धामी जी मदद की गुहार लगा चुके समस्त उत्तराखण्ड वासियों मदद अपील कर रहें हैं मदद करें लिए JAGDISH CHAND KAPDI
A/c – 30134823167



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें