हिन्दू राष्ट्र,महासंघ के प्रदेश,मीडिया प्रभारी खटीमा निवासी पंकज सिंह ने कहा कि सनातन धर्म का महत्व अतुलनीय है यही वह धर्म है जो अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर, और मृत्यु से अमरता की ओर ले जाता है सनातन धर्म ही सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा, दान, जप, तप, यम-नियम आदि की शिक्षा देता है
कर्तव्य पथ पर चलने की महान् प्रेरणा हमें अपने सनातन धर्म से ही मिलती है
यह धर्म मूल्यों, कर्तव्यों, और ज़िम्मेदारियों के पथ पर अग्रसर रहना सिखाता है इसी धर्म में ईश्वर, आत्मा,और मोक्ष का मार्ग प्रस्थत है जप, तप, ध्यान, नियम, पूजा-पाठ ही हमारी असल पहचान है
यह धर्म अनादिकाल से चल रहा है अनन्त काल तक शाश्वत है इसलिए हमें अपने धर्म के प्रति सजग रहना चाहिए और हमेशा भटकाव से बचना चाहिए
उन्होंने बताया विगत दिवस दिल्ली में संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम सम्मलित होने सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें सनातन हिन्दू धर्म पर व्यापक चर्चा हुई इस कार्यक्रम में भारत भर से आये आए साधु संतों व विद्वानों का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ उन्होंने कहा आगे उत्तराखण्ड में संघ का व्यापक विस्तार किया जाएगा और लोगों को संघ से जोड़कर सनातन की व्यापक ध्वज पताका फहराई जाएगी तथा अपनी संस्कृति के प्रति भी लोगों को जागृत किया जाएगा
उन्होंने कहा दिल्ली में स्थित आईटीओ राजघाट इंद्ररागाँधी स्टेडियम में आयोजित हुए विशाल कार्यक्रम से नयी जागृत्ति का उदय हुआ है



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें